16 बिंदुओं पर संभागीय बैठक में हुई चर्चा प्रदेश कार्यकारिणी एवं बालाघाट संभाग मंडला जिले के पदाधिकारी हुए शामिल…
रेवांचल टाईम्स – मंडला वैश्य महासम्मेलन संगठन मंडला बालाघाट की संभागीय बैठक मां लक्ष्मी जी की प्रतिमा में तिलक वंदन पुष्पहार चढ़ाकर कार्यक्रम की शुरुआत हुई तत्पश्चात मंचासीन पदाधिकारियों का स्वागत और उसके पश्चात उपस्थित सभी कोर ग्रुप सदस्य, पदाधिकारियों का तिलक वंदन एवं मोती माला पहनाकर स्वागत किया गया। 22 नवंबर की बैठक मंडला जिला मुख्यालय के होटल उत्सव में संपन्न हुई बैठक प्रदेश महामंत्री संदेश जैन एवं सत्यनारायण अग्रवाल के नेतृत्व में संपन्न हुई । बैठक के एजेंडा में 16 प्रमुख बिंदुओं पर संदेश जैन जी ने सबके समक्ष बात रखी उन्होंने कहां वर्ष के 12 के प्रभारी और संभागीय जिला तहसील बैठक आयोजित किया जाना का समय निर्धारित है हम सबको प्रदेश कार्यालय द्वारा तय निर्देशानुसार ही सब गतिविधियों को संचालित करना। हर जिले में आवश्यकता पड़ने पर एक कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की जा सकती है मंडला और बालाघाट में भी किया जाना चाहिए इससे जिम्मेदारी का निर्वहन और बेहतर तरीके से आसान हो जाता है।
प्रदेश अध्यक्ष महिला इकाई ज्योति जैन ने अपने उद्बोधन में कहा हर संगठन में मातृशक्तियों का बड़ा महत्व होता है मंडला में मातृशक्तियों के द्वारा आयोजित की गई सभी आयोजन हेतु पूरी टीम को बधाई देना चाहती हूं महिला इकाई अध्यक्ष अनीता गोयल ने बढ़िया नेतृत्व किया किंतु, अब संख्याबल बढ़ाने की नितांत आवश्यकता है 31 दिसम्बर के पूर्व सदस्यता से आजीवन सदस्यता शुल्क पुराना ही लगेगा वरना 31 दिसम्बर के बाद बढ़ा हुआ आजीवन शुल्क देना होगा।
जिलाध्यक्ष नितिन राय और जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल नींदला में संचालित विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए आगामी माह के आयोजन पर चर्चा की।
संभागीय बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तपेश असाटी एवं विशाल कोठारी, मंडला जिला प्रभारी -सुनील अग्रवाल और बालाघाट जिला अध्यक्ष- संदीप नेमा, जिला बालाघाट प्रभारी- सुभाष गुप्ता के समस्त सदस्य, पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित हुए मंडला और बालाघाट जिला के संभागीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल की अनुशंसा पर रंजीत कछवाहा को मंडला एवं बालाघाट जिला का संभागीय महामंत्री और अखिलेश सोनी को मंडला तहसील अध्यक्ष पद पर मनोनीत किए जाने पर शील्ड, आजीवन सदस्यता कार्ड, माल्यार्पण, तिलक वंदन कर सम्मानित किया गया साथ ही मंडला संभाग के मुख्य प्रेरणा स्रोत समर्पित अशोक गोयल जी का सम्मान प्रदेश और दोनों जिला के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया।
आज की बैठक में प्रदेश एवं संभागीय जिला पदाधिकारी जो शामिल हुए आदरणीय संदेश जैन,सत्यनारायण अग्रवाल, श्रीमति ज्योति जैन,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तपेशआशाठी एवं विशाल कोठारी, संभागीय अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, संभागीय महामंत्री रंजीत कछवाहा, मंडला जिलाध्यक्ष नितिन राय, पत्रकार आनंद सोनी, बालाघाट जिला अध्यक्ष संदीप नेमा, बालाघाट जिला प्रभारी सुभाष गुप्ता, मंडला जिला प्रभारी सुनील अग्रवाल, मंडला तहसील अध्यक्ष अखिलेश सोनी, आनंद सोनी,अशोक सोनी, इंद्रेश बब्बल खरया, विजय अग्रवाल, अशोक नाहटा,दिलीप जयसवाल, मनोज खंडेलवाल,विनोद गुप्ता, महिला इकाई अध्यक्ष अनीता गोयल, वर्षा चौरसिया, आयुषी चौरसिया, मोना जैन, संजू चौरसिया सदस्य उपस्थित रहे।