निगम की सक्रियता खजरी रोड पर पाइपलाइन का लीकेज दुरुस्त, टंकी की भी हुई सफाई

52

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा|शहर के खजरी रोड स्थित आर्कान्स सिटी कॉलोनी में पिछले कुछ समय से दूषित जलापूर्ति की समस्या बनी हुई थी। मुख्य पाइपलाइन में लीकेज होने के कारण पेयजल की गुणवत्ता प्रभावित हो रही थी, जिससे रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
​मामले की गंभीरता को देखते हुए जागरूक नागरिकों ने इसकी सूचना तत्काल नगर निगम को दी। सूचना मिलते ही निगम प्रशासन ने तत्परता दिखाई और मौके पर जेसीबी भेजकर खुदाई कार्य शुरू कराया। तकनीकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पाइपलाइन के लीकेज को पूरी तरह बंद कर दिया। मरम्मत के पश्चात जलापूर्ति पुन सुचारु कर दी गई है।
*​स्वच्छता पर जोर टंकी की सफाई जारी*
पेयजल प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से बुधवार को वार्ड नंबर 2 स्थित जल तरंग कॉलोनी की पानी टंकी की भी विधिवत सफाई कराई गई। निगम की इस कार्यप्रणाली की क्षेत्रवासियों ने सराहना करते हुए कहा कि यदि सभी विभाग इसी तरह जिम्मेदारी से कार्य करें, तो जनता को समस्याओं से जूझना नहीं पड़ेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.