श्रद्धा के पथ पर राहत की छांव कलेक्टर ने नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए किए मैट्रस वितरित

रेवांचल टाइम्स – मंडला, मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को समझते हुए कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने संगम घाट पहुंचकर नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए की गई ठहरने और भोजन की व्यवस्थाओं का संवेदनशीलता के साथ निरीक्षण किया। कड़ाके की ठंड में दूर-दराज से पैदल परिक्रमा कर पहुंच रहे श्रद्धालुओं को राहत देने के उद्देश्य से मौके पर मैट्रस वितरित किए गए, ताकि वे ठंड से सुरक्षित रहकर विश्राम कर सकें। मकर संक्रांति के अवसर पर संगम घाट में जिले के श्रद्धालुओं के साथ-साथ पड़ोसी जिलों के श्रद्धालु भी माँ नर्मदा के प्रति अपनी आस्था लेकर आते हैं। मकर संक्रांति के पर्व के लिए सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा भी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि बड़ी संख्या में परिक्रमावासी संगम घाट पर रुकते हैं। कई श्रद्धालु वृद्ध, महिलाएं और बच्चे भी होते हैं, जो दिनभर की कठिन यात्रा के बाद यहां विश्राम करते हैं। इसे देखते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि टीन शेड के भीतर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए जिससे ठंडी हवा का प्रवेश न हो। तिरपाल को इस प्रकार लगाया जाए कि सर्द हवाएं अंदर न आएं और रात्रि विश्राम सुरक्षित व आरामदायक हो।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने नगर पालिका के सीएमओ को निर्देशित किया कि टीन शेड में साफ-सफाई, पर्याप्त रोशनी, बैठने-सोने की उचित व्यवस्था तथा भोजन वितरण की व्यवस्था और बेहतर की जाए। उन्होंने कहा कि मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले श्रद्धालु हमारी सामूहिक आस्था हैं, उनकी सुविधा और सम्मानजनक देखभाल प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने उनके अनुभव भी सुने। परिक्रमावासियों ने प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं और विशेषकर ठंड में मैट्रस उपलब्ध कराए जाने पर संतोष और आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि लंबी यात्रा के बाद यह सुविधा उन्हें नई ऊर्जा और सुकून देती है। संगम घाट पर एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, पीओ डूडा सचिन जैन, नगरपालिका सीएमओ गजानंद नाफड़े, डिप्टी कलेक्टर संस्कार बावरिया सहित नगरपालिका का अमला मौजूद था।