निरंकारी महिला संत समागम का आयोजन समागम का उद्देश्य सद्गुरु का संदेश जन जन तक पहुंचाना

14

रेवांचल टाईम्स – मंडला नैनपुर नगर में विशाल निरंकारी महिला संत समागम का आयोजन हुआ, जिसमे पन्ना ज़िला से पधारे परम आदरणीय बहन कविता लालवानी जी ने अपने पावन वचनों में ये बताया कि सत्संग जीवन के लिए अति आवश्यक है, जो भी हम अच्छे कर्म करते है उसका फल भी हमे अच्छा मिलता है, एक घड़ी आधी घड़ी आधे में पुनियाद तुलसी चर्चा राम की कटे कोट अपराध, जिसने इसका सहारा लिया उसका बाल बांका कभी गुरु ने नही किया, जिस प्रकार भक्त पहलाद की रक्षा की भगवान ने क्योंकि उसको पूर्ण विश्वास था भगवान पे, अंत में सबके भले की कामना करते हुए कहा की हमारा जीवन सेवा सिमरन सत्संग करते हुए बीते ।।समागम में मंडला ,बम्हनी,रामनगर,भिलाईखार,पुरवा,भपसाटोला,मुंगापार,खेरांजी,देहवानी,नैनपुर आदि से सभी संतों बहिनों ने समागम का लाभ प्राप्त किया,वही बहिनों ने गीत,कविता,नाटक आदि के माध्यम से सद्गुरु का संदेश जन जन तक पहुंचाया, समागम में नैनपुर एसडीओपी श्रीमती नेहा पचीसिया, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा पंजवानी भी उपस्थित रहे, समागम में आए हुए सभी संतों भक्तो का मंडला संयोजक अनिल बानी व नैनपुर मुखी ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया, सत्संग पश्चात सभी ने लंगर प्रसाद के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.