कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर सर्रा पिपरिया का निरीक्षण किया
कलेक्टर ने शिविर में पहुँची महिलाओं को अ से अक्षर अभियान से जुड़कर साक्षर बनने को कहा
शिविर में हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ और हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
मंडला 23 अक्टूबर 2024
कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने बुधवार को विकासखंड नैनपुर के ग्राम पंचायत सर्रा पिपरिया में आयोजित आरोग्यम मंडला जन स्वास्थ्य शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने शिविर में सामाजिक न्याय विभाग, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग और आयुष विभाग के द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन किया। आयोजित शिविर में पहुँचे नागरिकों से उनके स्वास्थ्य और शासन की योजनाओं से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शिविर में पहुँची श्रीमती कमला बाई से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। श्रीमती कमला बाई ने बताया कि उनकी आँखों में धुंधला दिखाई देता है, इसके कारण उसे देखने में बहुत परेशानी होती है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया कि श्रीमती कमला बाई के आँखों का निःशुल्क ऑपरेशन करें। उन्होंने श्रीमती कमला बाई को उनके घर से ऑपरेशन शिविर तक वाहन के माध्यम से निःशुल्क ले जाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री मिश्रा इसके बाद शिविर में पहुंची श्रीमती सोमता बाई से उचित मूल्य की दुकान से मिलने वाली राशन के संबंध में जानकारी ली। श्रीमती सोमता बाई ने बताया कि उसे नियमित रूप से राशन मिल रहा है। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि राशन उपभोक्ता नियमित रूप से प्रतिमाह उचित मूल्य की दुकान से राशन का उठाव करें। जिससे उन्हें उनकी पात्रतानुसार राशन उपलब्ध हो सके। उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान से राशन का उठाव समय पर नहीं करने पर राशन लेप्स हो जाएगा।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने शिविर में पहुंचे प्रत्येक नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनका उपचार करते हुए निःशुल्क दवाईयाँ वितरण करने के निर्देश दिए। आयोजित शिविर में व्यक्तियों का पंजीयन कर उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं तथा स्वास्थ्य सेवाओं से लाभान्वित किया गया। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड सिकलसेल की जांच, गर्भवती महिलाओं की जांच तथा बच्चों का टीकाकरण किया गया। कलेक्टर श्री मिश्रा ने जन आरोग्यम शिविर का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। जिससे सभी नागरिक इस शिविर का लाभ उठा सकें। शिविर में पहुंचे नागरिकों के लिए आयुष्मान कार्ड अनिवार्य रूप से बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयोजित जन आरोग्यम शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ली। कलेक्टर श्री मिश्रा ने नागरिकों से चर्चा करते हुए शिविर में होने वाली जांच के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में अधिक से अधिक नागरिक आकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं और स्वास्थ्य जांच का लाभ जरूर उठाएं।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि मंडला जिले को संपूर्ण रूप से साक्षर बनाने के लिए अ से अक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया है। इस अभियान के तहत सभी अशिक्षित नागरिकों को साक्षर किया जाएगा। जिससे वे अपने दैनिक जीवन में अंगूठे के स्थान पर हस्ताक्षर कर सकें। उन्होंने उपस्थित महिलाओं को निर्देशित किया कि इस अभियान में जुड़ें और संपूर्ण रूप से साक्षर बनें। इस अवसर पर एसडीएम नैनपुर श्री हुनेन्द्र घोरमारे सहित जिला, जनपद एवं स्थानीय स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।