मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग भोपाल ने 14 मामलो को लिया संज्ञान में जिसमें तीन मामले मंडला ज़िले के ..

152

रेवांचल टाईम्स – भोपाल, मंगलवार 9 जुलाई, 2024 ’’14 मामलों में संज्ञान’’
मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष श्री मनोहर ममतानी एवं माननीय सदस्य श्री राजीव कुमार टंडन ने विगत दिवसों के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित प्रथम दृष्टया मानव अधिकार उल्लंघन के ’14 मामलों में’ संज्ञान लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है।जिसमे 3 मामले मण्डला जिले के हैं। आयोग ने संबंधितों से जवाब मांगा है।

मण्डला -जिले के 3 मामले जो समाचार पत्रों मे प्रकाशित हुए थे जिसमें प्रथम दृष्टया मानव अधिकार का उल्लंघन है ऐसे मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधितों से जवाब मांगा है। इस बात की जानकारी कार्यालय प्रभारी म. प्र. मानव अधिकार आयोग-मित्र, शिकायत प्रकोष्ठ शाखा मण्डला के वरूण विकास नीखर ने दी है।

जर्जर हुआ थावर नदी का पुल किसी बड़े हादसे का हो रहा इंतजार

मंडला जिले के नैनपुर में दो जिलों को जोड़ने वाला बहु उपयोगी थावर सेतु जर्जर अवस्था में है, सुस्त ठेकदार के द्वारा विगत कई वर्षों से थावर पुल निर्माण कार्य जारी है, किंतु इस बारिश में भी यह पूर्ण न होने के कारण सिवनी और मंडला जिला को जोड़ने वाला पुल जर्जर अवस्था में है। प्रशासन के द्वारा इस तरफ ध्यान न दिए जाने के कारण कभी भी जन-हानि हो सकती है। पिछली बारिश में पुल का कुछ हिस्सा बह जाने के बाद इसे उपयोग में लाने के लिए कलेक्टर के आदेशानुसार मरम्मत कार्य किया गया था, किंतु इस बारिश में इस थावर सेतु में शासन प्रशासन दुर्घटना के इंतजार में बैठा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर मंडला से मामले की जांच कराकर जनसुरक्षा एवं सुरक्षित आवागमन हेतु की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

युवा आ रहे नशे की गिरफ्त में वार्ड क्रमांक 10 से विक्रय हो रहा गांजा

मंडला जिले के नैनपुर में सार्वजनिक स्थानों में धूम्रपान पर रोक लगाई गई है, किन्तु सारे नियम अधिनियम कानून कायदे व शर्तों को ताक में रख बिड़ी, सिगरोट, गांजा, शराब का आनन्द उठाते देखने मिल रहे है। युवा वृद्ध जागरूकता की कमी से नशे की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। सार्वजनिक स्थानों में लोग धुएं के गुब्बारे उड़ाते आ रह है। बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, स्वास्थ केन्द्र विभिन्न गली सड़कों में लोग नशा करते दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों में नगर के चैराहों में शराब पीकर आनन्दित होने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। गांजा के शौकीन भी अपना स्थाई अड्डा बनाकर नशा करते आ रहे है। नशे में धुत लोगों पर कानूनी शिकंजा न होने से तादात अधिक बढ़ती जा रही है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, मंडला से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

सड़क निर्माण के लिए स्कूल के पास मुरूम खोदकर बनाई खाई, विद्यार्थियों को खतरा

मंडला जिले में रामनगर से अंजनिया सड़क निर्माण के लिए ठेका कंपनी ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक रामनगर पहंुच मार्ग में मुरूम खोदकर खाई बना दी है। यहां से स्कूल के 560 विद्यार्थी आवाजाही करते हैं। जिससे आॅटो व अन्य वाहन के निकलते समय दुर्घटना का खतरा है। यहां बारिश के समय खाई की मिट्टी धंसकने की स्थिति में स्कूल पहंुच मार्ग भी जर्जर हो जाएगा। विद्यार्थियों ने खाई को भरवाने की मांग की जा रही है। स्कूल प्रबंधन की शिकायत और बच्चों को खतरा होने की स्थिति के बावजूद प्रशासन गंभीर नजर नहीं आ रहा है। यहां स्कूल के पास अवैध खनन हो रहा है, लेकिन प्रशासन के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं जिला खनिज अधिकारी, मंडला से मामले की जांच कराकर जनसुरक्षा के लिये आवश्यक कार्यवाही के संबंध में की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.