शराब पीकर वाहन चलाने के विरुद्ध मंडला पुलिस शख्त, 1 माह में 27 दो पहिया, चार पहिया, ट्रेक्टर, ट्रक व डंपर चालक के विरूद्ध पुलिस ने की कार्यवाही

1 लाख 60 हजार का समन शुल्क व 14 वाहन चालकों के प्रकरण न्यायालय पेश किया गया

13

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही। जिलें में समस्त थाना एवं मंडला यातायात पुलिस द्वारा औचक एवं नियमित चैकिंग लगाकर नियम विरूद्ध वाहन चलाने वालें चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर चालान किया जा रहा हैं। साथ ही पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाकर एक्सीडेंट की संभावना के मद्देनजर शराब पीकर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं हैं। इसी तारतम्य में विभिन्न थानों द्वारा विगत 1 माह में 27 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी जिसमें 13 दो पहिया वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही में 07 प्रकरणों में 70 हजार 500 का चालान व 06 प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं। 02 पिकअप वाहन चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं। 03 ट्रक चालकों के विरूद्ध कार्यवाही कर 52 हजार 500 रूपये का समन शुल्क व 02 डंपर चालकों के विरूद्ध मंडला यातायात पुलिस द्वारा प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं। 06 ट्रेक्टर चालकों के विरूद्ध कार्यवाही में 02 ट्रेक्टर चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल की धारा 185 के तहत 20 हजार तथा 04 ट्रेक्टर चालकों के विरूद्ध प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया हैं। वहीं यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालें चालक से 10500 रूपये का समन शुल्क वसुल किया गया। इस तरह 13 प्रकरणों में 1 लाख 62 हजार रूपये का चालान व 14 शराब पीकर वाहन चलाने के प्रकरण माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

21:10