बजाग में चकरार नदी में आया उफान, बाढ़ से डूबा पुल,दो घंटे मार्ग रहा अवरुद्ध

खपरैल वाला कच्चा मकान गिरा

38

दैनिक रेवांचल टाइम्स बजाग – लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश से पूरा क्षेत्र तरबतर हो गया है बारिश से जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही ।खेतो में भी खड़ी फसल के बीच लबालब पानी भर गया है।जिससे दलहनी फसले उड़द,सोयावीन के भी नुकसान होने की संभावना बनी हुई है लगातार हो रही बरसात से किसानों में कही खुशी कही गम का माहौल है रूक रुक कर हो रही बरसात से लोगो की रोजमर्रा की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है बारिश के चलते कई जगह पानी भर जाने की खबरे भी मिली है एक स्थान पर कच्चा मकान भी बारिश से ढह गया।वही गुरुवार को रात भर बारिश का दौर रूक रुक कर जारी रहा।जिससे नदी नालों में उफान देखा गया। चकरार नदी में जलस्तर बढ़ जाने से शुक्रवार दोपहर में बिजोरा खम्हेरा मार्ग में पुल के ऊपर से पानी बहने लगा ।इस बीच लगभग दो ढाई घंटे जाम की स्थिति बनी रही।मुख्यालय से ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया।नदी के दोनो छोर पर दोपहिया और चार पहिया वाहनों की कतार लग गई। सैकडो लोग जाम में फसे रहे। तथा पुल से पानी उतरने का इंतजार करते रहे।लगभग ढाई घंटे के बाद मार्ग में यातायात बहाल हो सका।बताया गया की गुरुवार की रात्रि से शुक्रवार दोपहर तक बिजोरा मार्ग पर चकरार नदी पर बना कम ऊंचाई वाला पुल बारिश के कारण बारह घंटे में तीन बार जलमग्न हुआ।पुलिया पर पानी का उतार चढ़ाव समयांतराल पर होता रहा है वही बारिश से आवास मोहल्ले में राजकुमार रजक का एक कच्चा मकान गिरकर जमीदोज हो गया।हालाकि मकान खाली होने की वजह से कोई जनहानि नही हुई है।परंतु मकान मालिक को हजारों का नुकसान हुआ है वही बारिश ने मौसम में ठंडक घोल दी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.