जनसुनवाई में कलेक्टर ने सुनी 118 आवेदकों की समस्या
मंडला 22 अक्टूबर 2024
मंगलवार को संपन्न हुई जनसुनवाई में कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने अलग-अलग अनुविभागों से आए आवेदकों की समस्याएं सुनी। उन्होंने समस्याओं का परीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को उनके समुचित निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनहित से संबंधित आवेदनों का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करें। जनसुनवाई में कुल 118 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, संयुक्त कलेक्टर ऋषभ जैन, एसडीएम मंडला सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर क्षमा सराफ ने भी आवेदकों की समस्याएं सुनी।
कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में ग्राम तिनसई निवासी कुंवर सिंह मरकाम ने विद्युत ट्राँसफॉर्म लगाने के संबंध में, ग्राम करेगांव निवासी छोटेलाल यादव ने भूमि का पट्टा प्रदान करने के दिलाने के संबंध में, ग्राम भुआ निवासी प्रेमलता जाटव ने कार्य में पुनः रखने के संबंध में, पिंडरई निवासी राजवती ने आंगनवाड़ी सहायिका की नियुक्ति पर रोक लगाने के सबंध में, रौघुट निवासी कृष्णकुमार सैयाम ने बकरी पालन हेतु ऋण मुहैया कराने से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए।
