धर्म की रक्षा और सद्विचारों से जीवन को नई दिशा: महर्षि विद्या मंदिर में ISKCON के प्रचारकों ने किया प्रेरित

18

रेवांचल टाइम्स छिंदवाड़ा स्थानीय महर्षि विद्या मंदिर में महर्षि आध्यात्मिक जन जागरण अभियान की दसवीं शृंखला के तहत सोमवार, 10 नवंबर 2025 को एक प्रेरणादायक कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ (ISKCON), छिंदवाड़ा शाखा के प्रचारक-सह-वक्ताओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने छात्रों को आध्यात्मिक जीवन के महत्व से परिचित कराया।

​मुख्य आकर्षण:

​भव्य स्वागत-सत्कार: कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल प्रबंधन द्वारा ISKCON के प्रचारक गण का आत्मीय स्वागत-सत्कार किया गया।

​सद्विचारों पर ज़ोर अपने प्रभावशाली उद्बोधन में वक्ताओं ने धर्म की रक्षा, आध्यात्मिक जीवन की अनिवार्यता और सत्प्रवृत्तियों (अच्छे व्यवहार) के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि किस प्रकार ये मूल्य विद्यार्थियों को एक सफल और सार्थक जीवन की ओर ले जा सकते हैं।

​ सद्विचारों के साथ परिश्रम का संदेश

​विद्यालय की प्राचार्या सुश्री श्रद्धा त्रिपाठी  ने वक्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए उन्हें सद‌मार्ग पर चलने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम करने के लिए प्रेरित किया।

​यह आध्यात्मिक अनुष्ठान विद्यार्थियों के मानसिक और चारित्रिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा, जिसने उन्हें अपनी सांस्कृतिक जड़ों और नैतिक मूल्यों से जुड़ने का अवसर प्रदान किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.