कलेक्टर श्री हरेंद्र नारायन ने कसी कमर रबी सीजन में खाद वितरण और भावांतर भुगतान की फुल-प्रूफ तैयारी

41

 

रेवांचल टाइम्स ​छिंदवाड़ा रबी सीजन के लिए किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। सोमवार को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित एक अहम बैठक में उन्होंने खाद वितरण व्यवस्था और भावांतर भुगतान योजना की विस्तृत समीक्षा की।
​*फील्ड में सख्ती, काम में पारदर्शिता*
​कलेक्टर नारायन ने अधिकारियों को फील्ड में सक्रिय रहकर पूरी व्यवस्था पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि जिले में खाद का वितरण सुचारु और पूरी पारदर्शिता के साथ होना चाहिए।
​खाद की पर्याप्त उपलब्धता: कलेक्टर ने जानकारी दी कि जिले में खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है, और यह जानकारी हर किसान तक पहुंचाई जाए।
​भंडारण और वितरण सभी समितियों को अपने क्षेत्र में पर्याप्त खाद का भंडारण सुनिश्चित करने और किसानों को उनकी आवश्यकतानुसार समय पर खाद उपलब्ध कराने को कहा गया है। महाप्रबंधक जिला केंद्रीय सहकारी बैंक को आगामी रैक प्राप्ति से एक सप्ताह पहले ही समुचित प्लानिंग तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं।
​अनुशासनात्मक कार्यवाही
कलेक्टर ने चेतावनी दी कि यदि किसी फील्ड अमले की कार्यप्रणाली को लेकर शिकायत मिलती है और वह सही पाई जाती है, तो संबंधित के विरुद्ध अनिवार्य रूप से अनुशासनात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
​*भावांतर योजना* सोयाबीन किसानों को लाभ
​बैठक में भावांतर भुगतान योजना की प्रगति की भी समीक्षा की गई।
​विक्रय की स्थिति: बताया गया कि सोयाबीन फसल की विक्रय अवधि 24 अक्टूबर से 15 जनवरी 2026 तक नियत है।
​ताजा आंकड़े: जिले की 3 अधिसूचित मंडियों के माध्यम से अभी तक 179 पंजीकृत किसानों द्वारा 3241.5 क्विंटल सोयाबीन का विक्रय किया जा चुका है।
​मॉडल रेट: 24 अक्टूबर से 6 नवंबर 2025 तक विक्रय करने वाले किसानों के लिए भावांतर मॉडल रेट 4020 रुपए प्रति क्विंटल तय किया गया है।
​कलेक्टर नारायन ने सभी विभागों को बेहतर आपसी समन्वय और सतत निगरानी के माध्यम से रबी सीजन को सफल बनाने के निर्देश दिए। बैठक में संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी, एसडीएम सुधीर जैन, उप संचालक कृषि जितेंद्र सिंह सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.