पूजा और वर्षा नंदा को जनसुनवाई में दिया गया श्रवण यंत्र
मंडला 22 अक्टूबर 2024
जिला प्रशासन का असहाय, जरूरतमंद लोगों के प्रति संवेदनशीलता का एक उदाहरण मंगलवार को सामने आया जब जनसुनवाई में अपना आवेदन लेकर पहुंचे ग्राम मानादेई निवासी पूजा और वर्षा नंदा। दोनों आवेदक श्रवण बाधित हैं जिन्हें सुनने में कठिनाई होती थी। उन्होंने श्रवण यंत्र प्राप्त करने के संबंध कलेक्टर के समक्ष आवेदन दिया और बताया कि मुझे सुनने में बहुत परेशानी होती है। मुझे श्रवण यंत्र प्रदान किया जाए। कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सामाजिक न्याय विभाग को आवेदक की पात्रता का परीक्षण कर श्रवण यंत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। मौके पर श्रवण यंत्र पाकर पूजा और वर्षा कहती हैं कि हमारी समस्याओं का त्वरित निराकरण होने से सुनने में आसानी होगी और हम अपने दैनिक कार्य भी बड़ी आसानी से पूरा कर पाएंगे। हम कलेक्टर और जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय विभाग के प्रति धन्यवाद करते हैं।
