मोनिका सिंह को पहुंचाया गया अंकित ग्राम सेवा धाम आश्रम उज्जैन
मंडला 22 अक्टूबर 2024
जिला चिकित्सालय मण्डला से महज 12 कि.मी. ग्राम हिरदेनगर जिला मण्डला में दुर्गा पंडाल के समीप एक मानसिक रोगी मोनिका सिंह पिता जितेन्द्र निवासी जिला जोनपुर उत्तरप्रदेश को पुलिस के माध्यम से 11 अक्टूबर 2024 को रात्री में जिला चिकित्सालय मण्डला लाया गया। महिला के साथ कोई भी परिजन नहीं था। मानसिक महिला के साथ एक नवजात शिशु भी था, जिला चिकित्सालय मण्डला में माँ और नवजात बच्चे की संपूर्ण जाँच कराई गई और उपचार किया गया। कलेक्टर मण्डला के निर्देशन में विक्षप्ति महिला को रेडक्रॉस सोसायटी मण्डला के माध्यम से उच्च मानसिक उपचार हेतु 18 अक्टूबर 2024 को अंकित ग्राम सेवा धाम आश्रम ग्राम अम्बोदिया, तहसील घट्टिया जिला उज्जैन पहुंचाया गया है। कलेक्टर मण्डला मानवीय संवेदनाओं के चलते उक्त विक्षिप्त महिला का समय रहते जिला चिकित्सालय मण्डला से सेवा धाम आश्रम उज्जैन पहुंचना संभव हो सका। मानव सेवा के इस कार्य में सिविल सर्जन डॉ. विजय सिंह धुर्वे, आर.एम.ओ. डॉ. प्रवीण उईके, मेटरनिटी विंग की टीम, सहायक प्रबंधक अजय सैयाम, आसिफ खान एवं स्थानीय पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।