महिलाएं समाज विकास का महत्वपूर्ण अंग – श्री सोमेश मिश्रा
झंकार भवन में आयोजित किया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम
मंडला 8 मार्च 2025
भारत स्काउट एवं गाईड जिला संघ मंडला और ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन मंडला द्वारा संयुक्त रूप से झंकार भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने कहा कि महिलाएं समाज विकास का महत्वपूर्ण अंग होती हैं। देश में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं ने परचम लहराकर देश का गौरव बढ़ाया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ऐसी ही मातृशक्ति के सम्मान हेतु हमें अवसर प्रदान करता है। आज रक्षा, खेल, अनुसंधान, विज्ञान, चिकित्सा और राजनीति जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में महिलाओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपना लोहा मनवाया है। वर्तमान में शासन द्वारा बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जिससे हमारे समाज की बच्चियाँ अच्छी शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। बच्चों में अनुशासन की भावना बाल्यकाल से ही स्काउट एवं गाईड के रूप में विकसित हो जाती है। आज महिलाओं की सुरक्षा के लिए भारत शासन द्वारा कठोर कानून बनाए गए हैं, महिलाओं हेतु जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं तथा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिससे देश की महिलाओं एवं बालिकाओं को सम्मान के साथ-साथ समान अधिकार प्राप्त हो सके तथा विकसित राष्ट्र निर्माण में सहभागी बन सकें। हमें समाज में ऐसा वातावरण निर्मित करना चाहिए कि महिलाएं विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर हमारे समाज को गौरवान्वित करें। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत श्री श्रेयांश कूमट, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, एसी ट्राईबल श्रीमती वंदना गुप्ता, समाजसेवी श्री संजय तिवारी सहित स्काउंट गाईड तथा ट्राईबल वेलफेयर टीचर्स एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद रहे।
