मंडला पुलिस बालिकाओं एवं बालकों को जागरूक करने चला रहीं वृहद जागरूकता अभियान

11

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, महिला अपराध के संबंध में पुरुषों एवं युवकों को किया जा रहा संवेदनशील

पुलिस शिक्षक बन दे रहें बच्चों को “गुड टच- बेड टच” की जानकारी
फ्लैक्स पोस्टर के माध्यम से बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी दे रही पुलिस

मंडला पुलिस द्वारा बच्चों, स्कूली छात्र-छात्राओं को उनके विरूद्ध हो रहें अपराधों के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वृहद जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा हैं जिसमें पुलिस की टीमें बनाकर विभिन्न क्रियाकलापों के माध्यम से सेफ टच एवं अनसेफ टच की जानकारी दी जा रही हैं।

“ऑपरेशन एहसास” में बच्चों को किया जागरूक

पुलिस विभाग द्वारा नाबालिगों बच्चों के साथ होने वाले अपराधों के प्रति बच्चों में जागरुकता लाने के लिए विशेष पहल करते हुए “आपरेशन एहसास” शुरू किया गया है। इस अभियान के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में स्कूलों, आंगनबाड़ियों, बस्तियों में विशेष जागरूकता शिविर लगाकर बैनर, पोस्टर एवं तैयार की गई एक विशेष एनिमेटेड शॉर्ट मूवी के माध्यम से बच्चों को गुड टच-वैड टच के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
ऑपरेशन एहसास का मूल उद्देश्य बालक एवं बालिकाओं के विरुद्ध बढ़ रहे अपराधों को नियंत्रित करने के साथ-साथ बच्चों पर घटित अपराधों के प्रति उन्हें सजग और जागरूक करना है। ऑपरेशन के तहत मंडला पुलिस की टीम द्वारा 4 हजार 470 बालक बालिकाओं को उक्त अभियान के तहत जागरूक किया गया है।

ऑपरेशन “स्वयं सिद्धा” से सीखे आत्मरक्षा के गुर

आपरेशन “स्वयं सिद्धा” अंतर्गत स्कूलों एवं शैक्षणिक संस्थानों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाया जा रहें हैं। ऑपरेशन के तहत 785 से अधिक छात्रों को प्रशिक्षित किया गया।

” मैं भी अभिमन्यु” अभियान से पुरुषों एवं युवकों को किया गया जागरूक

अपराधों की रोकथाम एवं महिला सुरक्षा के प्रति विशेष संवेदनशीलता के लिए पुलिस द्वारा ” मैं भी अभिमन्यु” अभियान चलाया गया जिसमें बालकों को संवेदनशील बनाते हुए नारी सम्मान हेतु जागरूक किया गया। इसके लिए विशेष नुक्कड़ सभाएं एवं नाटिकाओं के माध्यम से महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी साझा और सेल्फी प्वाइंट बनाए गए।

जागरूकता हेतु राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन

बच्चों को विशेष कर छोटे बच्चों में गुड टच एवं बैड टच के प्रति जानकारी देने हेतु मंडला पुलिस द्वारा राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में महिला सुरक्षा शाखा एवं मंडला महिला थाना द्वारा टीम गठित किया गया जो शहरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्कूलों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करेंगें।

पोस्टर के माध्यम से बच्चों को गुड टच-बैड टच के बारे में जानकारी दे रहीं पुलिस

मंडला पुलिस द्वारा होर्डिंग, पोस्टर एवं बैनर के माध्यम से दी जा रही जानकारी। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के थाना व चौकियों में गुड टच एवं बैड टच से संबंधित पोस्टर चस्पा की गयी हैं। शहर व कस्बों में 10 से भी अधिक लोकेशन पर पुलिस द्वारा हार्डिंग लगाये गयें हैं।

स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थानों का नियमित भ्रमण एवं पेट्रोलिंग

स्कूली बच्चों एवं छात्र छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु स्कूल के बाहर विशेष रूप से विद्यालय के प्रारंभ व छुट्टी के दौरान नियमित पेट्रोलिंग की जा रही हैं। साथ ही मंडला पुलिस द्वारा पैट्रोलिंग के दौरान यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति एवं अकारण ही संस्थानों के आस पास कोई व्यक्ति पाया जाता है तो उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये हैं।

सभी शैक्षणिक संस्थानों को अपने कर्मचारियों यथा ड्राइवर, कंडक्टर, भृत्य, सफाई मित्र, गार्ड आदि का चरित्र सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया है जो प्रक्रियाधीन है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.