मिलावट से मुक्ति अभियान: विद्यार्थियों को मिलावट के संबंध में दी जानकारी

31

 

 

मण्डला 28 फरवरी 2024

मिलावट से मुक्ति अभियान के अंतर्गत जिला स्तर पर गठित निगरानी समिति की संयुक्त टीम के द्वारा तहसीलदार बिछिया दिनेश वरकड़े के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम के तहत् खाद्य सुरक्षा अधिकारी गीता तांडेकर के द्वारा बिछिया स्थित भट्ट जलपान से खोवे के पेड़े, खोवा, गुलाब जामुन एवं आजाद बिरयानी एवं भोजनालय से लाल मिर्च पाउडर व चिकन बिरयानी का नमूना लेकर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया। आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत् कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी रश्मि गौतम के द्वारा भट्ट जलपान से 2 गैस सिलेंडर, आजाद बिरयानी एवं भोजनालय से 1 गैस सिलेडर जब्त किया गया। नाप तौल निरीक्षक जी.एस. मरावी के द्वारा भट्ट जलपान से विधिक माप विज्ञान के नियम 6 के अंतर्गत अनियनिमता पाए जाने पर 1 प्रकरण दर्ज किया गया। साथ ही शासकीय कन्या उच्चतर मा.वि. भुआ बिछिया में विद्यार्थियों को मिलावट के संबंध में प्राथमिक तौर पर जांच करने जागरुक किया गया। निगरानी समिति की अन्य संयुक्त टीम के द्वारा घुघरी स्थित सिद्ध किराना एवं सुनील किराना से मसाले एवं तेल के नमूने जांच हेतु लिए गए हैं। कार्यवाही में घुघरी तहसीलदार सी.के. बट्टी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी वंदना थागले, आर.आई. बलराम भगत, पटवारी गेहर सिंह धुर्वे उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.