मंडला जिले में कब शुरू होंगे व्यापक स्तर पर उद्योग
रेवांचल टाईम्स – मंडला, आदिवासी बाहुल्य जिले के युवा बेरोजगारो को कब मिलेगा रोजगार आखिरकार उद्योगों का टोटा मध्य प्रदेश के मंडला जिले में खत्म नहीं हो पा रहा है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए प्रयास कर रहे हैं लेकिन मंडला जिले में इनके प्रयास दिखाई नहीं दे रहे हैं यहां के जनप्रतिनिधि ज्यादा ध्यान नहीं दे रहे हैं देखा जा रहा है कि यहां पर उद्योग की कमी बनी हुई है जबकि जानकारों की माने तो यहां पर कई तरह के उद्योग शुरू हो सकते हैं उद्योगों के शुरू होने से विकास भी होगा और बेरोजगारी भी खत्म होगी मंडला जिले में बेरोजगारी की समस्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है रोजगार के अवसर बढ़ नहीं रहे हैं जहां देखो वहां रोजगार की समस्या बनी हुई है लोगों का कहना है कि यदि उद्योग ज्यादा से ज्यादा जिले के सभी क्षेत्रों में शुरू किए जाएं तो विकास होगाऔर बेरोजगारी काफी हद तक नियंत्रित हो जाएगी जन अपेक्षा है सरकार इस विषय पर विशेष ध्यान दें ज्ञात हो मध्य प्रदेश के मंडला जिले में उद्योग तो चल रहे हैं लेकिन जबलपुर जिले की सीमा के पास मनेरी में ज्यादा चल रहे हैं यहां पर मंडला जिले के नागरिकों को कम जबलपुर जिले के नागरिकों को ज्यादा काम मिल पा रहा है लोगों का कहना है कि जिले के सभी क्षेत्रों में उद्योगों की स्थापना की जाए ताकि जिले के नागरिकों को रोजगार मिल सके।
