प्रोफेसर नदारद, चपरासी जांचता रहा कॉलेज की कापियां…देखें वीडियो…

156

 

नर्मदापुरम का मामला : प्राचार्य समेत तीन को निलंबित किया गया

रेवांचल टाईम्स – शिक्षा का स्तर दिन व दिन क्या होते जा रहा है ये एक सोशल मिडिया में वायरल हो रहे वीडियो ने बतला दिया है,
प्रदेश के एक कॉलेज से निकलकर आई तस्वीरों ने शिक्षा व्यवस्था को तार-तार करके रख दिया है। दरअसल बरकतुल्ला यूनिवर्सिटी से मूल्यांकन को भेजी उत्तर पुस्तिकाअांे को कॉलेज के चपरासी से जंचवाया जा रहा था। किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। फिर क्या था, सच्चाई सामने आते ही हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में प्राचार्य समेत तीन लोगों को न निलंबित कर दिया गया है। सवाल यह उठता है कि क्या केवल इतनी कार्यवाही करने से कोई यह गारंटी ले सकता है कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होगी।
जानकारी के मुताबिक नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के एक कालेज में परीक्षा की कॉपियां चपरासी ने जांच दी। चपरासी द्वारा कापियां जांचने का एक वीडियो वायरल होने पर प्रशासन हाशिये पर नजर आया। बताया जाता है कि पिपरिया स्थित शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है। कायदे से जिन कापियों को प्रोफेसर द्वारा जांचा जाना चाहिए था, उन्हें एक चपरासी से जंचवाया जा रहा था। इसके लिए चपरासी को 5 हजार रुपए दिए जा रहे थे।
वही वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि एक चपरासी (जिसकी हम पुष्टि नहीं करते) प्रोफेसरों की स्टायल में कापियां जांच रहा है। इसका नाम पन्नालाल पठारिया बताया जाता है, जो कालेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत की जानकारी प्राप्त हुई है। वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से कालेज के प्राचार्य सहित तीन को सस्पेंड कर दिये कि जानकारी प्राप्त हुई है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:50