कलेक्टर ने जनसुनवाई में अधिकारियों को दिए आवेदन के त्वरित निराकरण के निर्देश जनसुनवाई में पहुंचे 121 आवेदक
मंडला 9 जुलाई 2024
योजना भवन में आयोजित जनसुनवाई में कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आवेदकों की समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समय-सीमा में समुचित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई में कुल 121 आवेदकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए जिनका कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने परीक्षण कर पात्रतानुसार लाभ देने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई मंे पहुंचे दिव्यांग संतोष कुमार एवं गनेश दास बैरागी को मौके पर ही व्हीलचेयर प्रदान की गई। साथ ही अशोक कुमार कछवाहा को 4 हजार रूपए का चैक तथा लक्ष्मण वाडेवा को वैशाखी दी गई। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर राजेन्द्र कुमार सिंह, संयुक्त कलेक्टर अरविंद सिंह तथा संबंधित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सम्पन्न हुई जनसुनवाई में ग्राम लिमरूआ निवासी स्नेहा रजक ने निःशक्त विवाह प्रोत्साहन राशि लाभ दिलाने के संबंध में, ग्राम बिचुआ निवासी अरविंद परते ने बारिश के पानी की निकासी के संबंध में, ग्राम जैतपुरी निवासी दयाल परते ने गरीबी रेखा के अंतर्गत राशन कार्ड बनाने के संबंध में, नैनपुर निवासी श्रवण कुमार सिंगारे ने निजी भूमि में कब्जा दिलवाने के संबंध में, कर्मचारियों ने अनाधिकृत रूप से लगाई जा रही दुकानों को हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किए।