भैसदाह में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन में भी बाघ
रेवांचल टाइम्स मंडला पश्चिम सामान्य वनमंडल के वन परिक्षेत्र महाराजपुर अंतर्गत ,वन मंडल अधिकारी निथ्यानत्थम एल के निर्देशन एवम उप वनमण्डल अधिकारी श्रीराम सूत्रकार के मार्गदर्शन में भैंसदाह में अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया| मध्य प्रदेश इको पर्यटन विकास बोर्ड के द्वारा प्रतिवर्ष प्रदेश के शासकीय विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविरो का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष शासकीय उ.म. विद्यालय घाघा के छात्र-छात्राओं ने अनुभूति कार्यक्रम में हिस्सा लिया। अनुभूति कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को प्रकृति पथ पर वनों, वन्य प्राणी, एवं पर्यावरण के महत्व तथा संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया। प्रकृति की प्रत्यक्ष अनुभूति करवाई गई। प्रकृति में वन्य जीवों की भूमिका, पक्षी दर्शन, इकोसिस्टम के संतुलन के बारे में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में वन धन केंद्रो में बनी दोने-पत्तल, पापड़ आदि का उपयोग किया गया। दोपहर भोजन उपरांत बच्चों के साथ क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई तथा पुरस्कार वितरण किया गया । इस वर्ष की अनुभूति कार्यक्रम की थीम “मैं भी बाघ”की जानकारी देकर बाघ थीम पर सामूहिक गायन किया गया। शपथ ग्रहण के पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया। इस कार्यक्रम में मयंक उपाध्याय वन परिक्षेत्र अधिकारी परिक्षेत्र महाराजपुर के स्टॉफ उपस्थित रहे।