कोतवाली थाना जिला मंडला अंतर्गत आयुषी ज्वेलर्स में हुई अंधी डकैती एवं हत्या के प्रयास का खुलासा

19

रेवाँचल टाईम्स – मंडला, जिले मुख्यालय से लगे ग्राम कटरा में बीते दिनों दिनांक 20.11.2025 की शाम थाना कोतवाली मंडला क्षेत्र के कटरा स्थित आयुषी ज्वेलर्स में अज्ञात आरोपियों द्वारा डकैती की वारदात एवं फायरिंग की गंभीर घटना की गई। घटना में दुकान संचालक आयुष सोनी के पैर, जांघ एवं पीठ में गोली लगने से उन्हें गंभीर चोट आई, जिन्हें तत्काल डायल 112 जिला अस्पताल मंडला में भर्ती कराया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुवे पुलिस अधीक्षक मंडला के निर्देशन में तत्काल मंडला से चारो दिशाओं की ओर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी एवं चैकिंग अभियान प्रारंभ किया गया तकनीकी साक्ष्य हेतु 200 से अधिक, CCTV कैमरे खंगाले गये cctv फुटेज , वाहन की गतिविधियों के आधार पर संदिग्ध वाहन की पहचान कर आरोपियों की सटीक जानकारी जुटाई गई।
पुलिस की 08 अलग-अलग टीम बनाकर अलग -अलग राज्यो में भेजी गयी जहा मुज्जफरपुर बिहार से 3 खालिद अंसारी, शशिकुमार, कृष्णाकुमार उर्फ रामकृष्ण कुमार को गिरफ्तार किया गया।
एवं 05 आरोपियों मो. अजहर, राजेश ठाकुर, लवकुश गौर, रोहित भारतिया, अनिल सोनी को इंदौर, रायसेन, बडवानी एवं मंडला से गिरफ्तार किया गया
घटना क्रम-
खालिद से प्रांरभिक पूछताछ कर ज्ञात हुआ कि दिनांक 13.11.2025 को अर्टिगा वाहन से राजेश ठाकुर चालक, पंकज लवकुश, आशु, धमेन्द्र ठाकुर, सन्नी इंदौर से जबलपुर होते हूए मण्डला में आयुश सोनी के घर आये थे परंतु वारदात न कर सकने के कारण वापस चले गये ।
इसके उपरांत दिनांक 19.11.2025 को खालिद, शशि, कृष्णा जिनका पूर्व से आपराधिक रिकार्ड है ये अपने साथियों आशु, सन्नी, धमेन्द्र ठाकुर, राजेश ठाकुर, लवकुश, पंकज के साथ इंदौर से दो वाहन ग्रांड विटारा एवं अर्टिका से जबलपुर होते हुए रात करीब 8.30 बजे मण्डला पहुचे। चूकि दुकान बंद हो चुकी थी तो वापस चले गये ।
अगले दिनांक 20.11.2025 को उक्त सभी आरोपी पुनः दूकान बंद होने के समय के पूर्व मंडला पहूंचे एवं एक गाड़ी अर्टिगा को घटना स्थल से दूर खड़ा रखते हुवे ग्रांड विटारा कार में सवार आशु, धमेंन्द्र ठाकुर, सन्नी, कृष्णा कार से उतरकर बाबी यादव को पिस्टल दिखा कर माल मशरुका छीना एवं दुकान मालिक आयुश सोनी द्वारा प्रतिरोध करने पर फायर किया जिसमें आयुश सोनी को पैर एवं जांघ एवं पीठ में गोली मारी उसी दौरान पुलिस को धोखा देने के लिए सेमरखापा वाले रास्ते से जबलपुर रवाना हुए। उसी दौरान पुलिस चेकिंग के कारण आरोपी दोनो वाहन के साथ नेशनल हाईवे से अन्दर जंगल क्षेत्र में अपना अपना हिस्सा एवं हथियार छिपा कर अलग-अलग साधनों से जबलपुर की ओर चले गये। आशु, धमेन्द्र, इरफान, अजहर माल वापस लेने जबलपुर से आये और आशु, धमेन्द्र ठाकुर, अपना माल व हथियार निकाल कर चले गये।
अपराध विवेचना के दौरान पुलिस की 08 टीम बनाकर अलग-अलग राज्यो में भेजी गयी जहा मुज्जफरपुर बिहार से खालिद, शशि, कृष्णा को गिरफतार किया गया पूछताछ करने पर उसने घटना करना स्वीकार किया, इनके कब्जे से गा्रंड विटारा कार, तथा मोबाईल व इनके हिस्से का माल जो इन्होने बीजाडांडी जगंल में छिपाया था। पुलिस ने बरामद कर लिया है। शेष आरोपी अजहर, राजेश ठाकुर, लवकुश को गिरफतार कर इनके हिस्से का माल तथा घटना में प्रयुक्त अर्टिगा कार मोबाईल तथा इनके हिस्से के जेवरात एवं बैग बरामद किया गया।
पुलिस की जांच में तथ्य सामने आया है कि आयुश के चाचा का लड़का अन्नु सोनी दोस्त रोहित भारतीय ने आयुश के दुकान के माल के सबंध में जानकारी विष्णु शिंदे को दी जिसने माल की जानकारी पंकज को दी, पंकज व लवकुश एक गावं के रहवासी एवं रिश्तेदार है इन्होने अपने साथियों के साथ मिलकर घटना कारित की ।
घटना में गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम एवं आपराधिक रिकार्ड
1. खालिद अंसारी पिता अली हसन उम्र 51 वर्ष निवासी रमपुरवा अर्वना बरूराज मुजफरपुर
अपहरण, हत्या, धोखाधड़ी एवं NDPS Act के तहत कुल 05 गंभीर अपराध
2. शशीकुमार पिता दिनेश कुमार निवासी अतरदार वार्ड नं. 31 सदर मुजफ्फरपुर बिहार
अपहरण, हत्या, धोखाधड़ी के तहत कुल 06 गंभीर अपराध
3. कृष्णकुमार उर्फ राम कृष्णकुमार पिता सुरेन्द्र सिंह राजपूत थाना पारूल जिला मुजफ्फरपुर बिहार
डकैती, अपहरण, हत्या, हत्या का प्रयास, आर्म्स एक्ट धोखाधड़ी के तहत कुल 03 गंभीर अपराध
4. राजेश ठाकुर निवासी थाना राजपुर जिला बडवानी (म.प्र.)
5. मो. अजहर निवासी थाना एम.जी. रोड़ जिला इंदौर (म.प्र.)
6. लवकुश गौर निवासी जिला रायसेन (म.प्र.)
7. रोहित भारतिया निवासी किला वार्ड जिला मंडला (म.प्र.)
8. अनिल सोनी निवासी किला वार्ड जिला मंडला (म.प्र.)

फरार आरोपी कुल संख्या – 06
अपराध में अभी तक की विवेचना में कुल 14 आरोपी सम्मलित होना पाया गया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.