एड्स दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय महाविद्यालय अंजनिया में हुआ सम्पन्न
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला/अंजनिया शासकीय महाविद्यालय में विश्व एड्स दिवस का आयोजन
शासन के निर्देशानुसार रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एड्स जागरूकता कार्यशाला का आयोजन जागृति युवा मंच समिति के माध्यम से कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा की अध्यक्षता में किया गया। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ हरदहा ने एड्स की उत्पत्ति से संबंधित जानकारी अध्ययनरत बच्चों को दी। बाद में डॉ विकेश द्वारा एड्स को लेकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला गया। एड्स जागरूकता को लेकर अभिषेक दुबे द्वारा एड्स से बचाव कैसे किया जाए इस बारे विद्यार्थियों के साथ में अपने विचारों को विस्तार से जानकारी प्रदान की।
एड्स जागरूकता एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान आभार प्रदर्शन डॉ सुरेन्द्र लिल्हारे द्वारा व्यक्त किया गया।इस कार्यशाला में सुश्री ज्ञानलता परिहार, अनुराधा यादव, बसंत पटेल, अनुराग पटेल, सुनील भासंत, मनोहर भांवरें, सरिता कुशराम, महेश्वरी झारिया, किरन सारथी, सुषमा गोंड, हर्षिता मरावी जागृति युवा मंच समिति से एवं महाविद्यालय परिसर से डॉ घनश्याम झारिया, डॉ विजय मौर्य, संदीप चौरसिया, संतोष नंदा एवं महाविद्यालय में अध्यनरत छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थित प्रदान कर एड्स जागरूकता अभियान को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान प्रदान किया।