युवक हत्या की आशंका को लेकर छह माह बाद पुलिस ने दफन शव निकाला

85

जंगल में पेड़ से लटका मिला था युवक, मोहगांव पुलिस ने दर्ज किया आत्महत्या का मामला

रेवांचल टाईम्स- मंडला, जिले के मोहगांव थाना के ग्राम पंचायत भानपुर के थीहईटोला में एक युवक का दफन शव मंडला पुलिस के द्वारा निकाला गया। छह माह पहले युवक का शव जंगल में सागौन के पेड़ से गमछे से लटका मिला था। मोहगांव पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर चिकित्सक की पीएम रिपोर्ट पर आत्महत्या का मामला दर्ज किया,लेकिन पिता यह मानने को बिल्कुल भी तैयार नहीं रहा है कि उसके जवान बेटे ने आत्महत्या कर ली है। न्याय के लिए लगातार कलेक्टर एसपी और बालाघाट आईजी को कुछ साक्ष्यो के साथ शिकायत करता रहा है। यहां तक मानव आयोग मप्र में आवेदन किया। इसके बाद मंडला पुलिस अक्षीक्षक रजत सकलेजा के द्वारा मामले की दोबारा जांच शुरू करने के लिए शव का पीएम कराया जा रहा है। शव का जबलपुर भेजा गया है।
बताया गया है कि मोहगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भानपुर पोषक ग्राम थीहईटोला में गोलू नंदा पिता वीरन नंदा 23 वर्ष 16 अप्रैल 2025 को रात्रि के समय घर से निकला था। इसके बाद उसका कोई अता पता नहीं चला। 19 अप्रैल सुबह के समय पास के ही जंगल में उसका शव सागौन के पेड़ से दो गमछे से बने फंदे में लटका मिला। मोहगांव थाना पुलिस के द्वारा शव को पीएम के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहगांव लाया गया। यहां चिकित्सक के द्वारा पीएम के बाद आत्महत्या का प्रकरण बता शव परिजनो को सौंप दिया गया। परिजनो के द्वारा मोहगांव पुलिस की जांच कार्रवाई पर कई सवाल खड़े किए गए है। जवान बेटे की हत्या का गम झेलने के साथ एक पिता अपने बेटे को न्याय की उम्मीद में शव का दफना दिया और दोबारा मय साक्ष्य के साथ न्यायसंगत जांच के लिए एसपी कलेक्टर मंडला को आवेदन कर गुहार लगाता रहा है।

पिता ने लगाए आरोप

मृतक गोलू नंदा के पिता वीरन नंदा ने आरोप लगाए है कि मोहगांव पुलिस के द्वारा प्रकरण में जांच ही नहीं की है। मामला प्रेम प्रसंग का रहा है। 16 अप्रैल को ही संदेहियो के घर की युवती के साथ गोलू घर से निकला था। इसके बाद वह दोबारा नहीं लौटा। उन्होने बताया कि 17 अप्रैल की सुबह कुछ संदेही उनके घर पहुंचकर गोलू को ढूंढने का नाटक कर रहे थे। इस दौरान वीरन के द्वारा उनके हाथो में गोलू का गमछा देखा गया था। तभी से पिता को अनहोनी की शंका हो गई। 19 अप्रैल को ही उन्ही संदेही के द्वारा कहा गया है कि गोलू जंगल में मिलेगा। जंगल में उसका शव लटका हुआ मिला।
युवती का नहीं पता
इस पूरे प्रकरण में एक युवती छह माह के बाद भी गायब बताई जा रही है। मृतक के पिता वीरन ने बताया है कि गोलू को एक युवती घर आकर लेकर गई। तीन दिन बाद गोलू का शव मिल गया लेकिन युवती का कही कोई पता नहीं चल रहा है। उन्होने यह भी बताया है कि मोहगांव थाने में गोलू के पत्नि वे स्वय थाने में रिपोर्ट लिखाने गए हुए थे लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन संदेहियो की लड़की गायब होने की शिकायत लिखी गई। पूरे प्रकरण में दोबारा जांच कार्रवाई शुरू हो गई। अब रिपोर्ट आने के बाद साक्ष्यो की त$फदीश नए सिरे की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.