भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर सेन समाज के पदाधिकारियों ने ली भाजपा की सदस्यता

60


भाजपा जिला अध्यक्ष ने माला पहनाकर किया स्वागत

रेवांचल टाईम्स – मंडला में भाजपा की रीति-नीति से प्रभावित होकर दर्जनों लोगों ने भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा के नेतृत्व में भाजपा का दामन थामा। सभी ने भाजपा में अपनी जिम्मेदारी, भूमिका निभाने की शपथ ली। सभी ने कहा कि वे पार्टी के प्रति हमेशा ईमानदार रहेंगे और पार्टी की गरिमा बनाए रखेंगे। जिला अध्यक्ष ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। जिसमें सेन समाज के अध्यक्ष टीकाराम श्रीवास, चंद्रेश श्रीवास, ओंकार पटेल, जनार्दन साहू, अतुल राय, सागर पटेल, सम्पत श्रीवास सहित सेन समाज के अनेक पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ली है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा ने कहा कि आज आप सभी का विश्व की सबसे बड़ी पार्टी में स्वागत है। भाजपा ही देश और छग को कुशल, सक्षम और बेदाग नेतृत्व देकर आगे बढ़ा सकती है। उन्होंने कहा केंद्र की भाजपा सरकार की स्पष्ट नीति और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्य शैली से सभी प्रभावित है। केंद्र की सरकार ने गरीब कल्याण के लिए ऐतिहासिक कार्य किया हैं। इसलिए अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकप्रियता बढ़ रही है। हर वर्ग का व्यक्ति बीजेपी से जुड़ना चाहता है इसीलिए पार्टी ने तय किया है। साथ उन्होंने कहा कि अन्य राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता जो भाजपा की नीति से उत्साहित होकर भाजपा में शामिल होना चाहते हैं। उनके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित कर सदस्यता किए जायेंगे। जिसमें उनको सदस्यता दिलाई गई है। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष प्रफुल्ल मिश्रा सहित नगर मंडल अध्यक्ष शिवा रानू राजपूत, सालिकराम उसराठे, दीपांशु सेन, जीतेन्द्र श्रीवास, दीपा श्रीवास, प्रीति श्रीवास, साधना उसराठे , संदीप श्रीवास सहित कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.