अवैध रेत खनन पर खनिज विभाग दे रहा अभयदान और वनविभाग कर रहा कार्यवाही…रेत माफ़िया की पोकलेन वन विभाग के गिरफ़्त में

192

रेवांचल टाईम्स – मंडला, पूरे जिले में रेत का अबैध कारोबार चरम सीमा पार कर चुका है और खनिज विभाग अपनी जिम्मेदारी निभाने में न क़ामयाब हो चुका है आज हर नदी नाला रेत माफियाओं ने उसे अपनी बाकोती समझ कर उसमे कब्जा कर दिन रात बड़ी बड़ी मशीनों से खनन किया जा रहा चाहे वह नदी राजस्व की हो या फिर वन भूमि सब में इन दिनों माफियाओं के कब्जे में नज़र आ रही है आये दिन मीडिया की सुर्ख़ियों में बना रेत का काला व्यापार इन माफ़िया राज से सब परेशान है पर खनिज विभाग और स्थानीय थाना मज़े में है क्योंकि उन अवैध रेत माफियाओं से उन्हें मुँह मांगे हप्ता और महीना जो मिल रहा है। वही जानकारी के अनुसार खनिज विभाग तो अबैध रेत खनन और परिवहन पर कार्यवाही नही कर पा रहा तो वह विभाग अमला आगे आकर अबैध रेत खनन करने वाले रेत माफियाओं पर कार्यवाही की,
वही जानकारी के अनुसार वन विभाग के अमला ने अवैध रेत खनन करते हुए एक पोकलैंड मशीन एवं 10 चक्का डम्फर को अवैध रेत खनन करते हुए मौके पर किया गया जप्त,
वही जिले में अवैध रेत खनन एवं परिवहन का कार्य बडे जोरों से जारी है, और आए दिन जिले में चल रहे अवैध रेत खनन एवं परिवहन कि तस्वीरें अखबारों एवं न्यूज चैनलों के माध्यम से सोसल मीडिया में बायरल होता रहता है और बीच बीच में छोटी मोटी कार्यवाई भी होती रहती है, किंतू इस बार मंडला जिला के मोहगांव परियोजना मंडल मंडला कि वन विभाग कि टीम ने बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है, जहाँ मोहगांव परियोजना मंडल मंडला वनविभाग कि टीम ने सूचना के आधार पर बताए गए जगह पर अवैध रेत खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने पंहुची जंहा मौंके पर परियोजना परिक्षेत्र नैनपुर के कक्ष क्रमांक 705 में अवैध रूप से रेत खनन करते हुए एक नग पोकलेन मशीन एवं 10 चक्का डंपर मौके खनन करते पाया गया जिन्हें जप्त किया तथा वन अधिनियम 1927 की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए वन अपराध प्रकरण क्रमांक-290/ 10- 290/ 11 वर्ष-2024 के तहत प्रकरण दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध न्यायालयीन करवाई की जा रही हैं।
वही इस संपूर्ण कार्यवाही में संभागीय प्रबंधक श्रीमती प्रतिभा शुक्ला, भारतीय वन सेवा संभागीय प्रबंधक मोहगांव परियोजना मंडल मंडला राहुल मिश्रा उप संभागीय प्रबंधक मोहगांव परियोजना मंडल मंडला डी एस परते परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी नैनपुर एन के सिंगौर सहित पूरा स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.