विवादित अयोग्य गेस्ट फैकल्टी को तत्काल हटाया जाय…ये देवेन्द्र पुरूष छात्रावास में अत्यंत आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़े गये थे कर्मचारी संघ ने की 18वें दिन कुलगुरू से मांग…

11

रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ, जबलपुर

रेवांचल टाईम्स – रानी दुर्गावती विष्वविद्यालय के कर्मचारियों की बहुसूत्रीय जायज मांगों को लेकर विगत अठारह दिन से चल रहा शैक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का क्रमिक अनषन एवं धरना प्रदर्षन लगातार जारी है। आज कर्मचारी संघ के आषीष उपाध्याय धरने पर बैठे। संघ के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पटैल और महासचिव राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला ने आज कुलगुरू को लिखित षिकायत सौंपते हुए कहा कि उप कुलसचिव दीपेष मिश्रा द्वारा अपने पद और प्रभाव का दुरूपयोग करते हुए गेस्ट फैकल्टी दीपेष मिश्रा विष्वविद्यालय में अध्यापन कार्य हेतु आवष्यक अर्हता पीएच0डी0 अथवा नेट क्वालिफाइड नहीं है, इसके उपरांत भी विगत अनेक वर्षों से राजनैतिक रसूख के बल पर यूआईसीएसए षिक्षण विभाग में अध्यापन कार्य कर रहा है। संघ ने आरोप लगाते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 की प्री-पीएच0डी0 कोर्स की परीक्षा के प्रष्नपत्र एडवांस कोर्स इन रेलेवेन्ट….. में दीपेष मिश्रा को 42 अंक प्राप्त हुए थे, तथा परीक्षा परिणाम अनुत्तीर्ण था। इनके द्वारा पुनर्मूल्यांकन हेतु कोई ना तो आवेदन किया गया और ना ही कोई निर्धारित शुल्क जमा की गई, इसके बाद भी पूर्व प्रभारी कुलसचिव दीपेष मिश्रा द्वारा इन्हें उपकृत करते हुए उक्त परीक्षा परिणाम संषोधित करते हुए इन्हें उसी प्रष्नपत्र में 42 से 52 अंक प्रदान करते हुए उत्तीर्ण कर दिया गया, जो कि पूर्णतः नियम विरूद्ध है। संघ ने परीक्षा शाखा के सारणीपत्रकों एवं उत्तर पुस्तिका की जांच की मांग की। संघ ने यह भी कहा कि पूर्व प्रभारी कुलसचिव श्री दीपेष मिश्रा द्वारा इन्हें एन0सी0सी0 प्रभारी एवं देवेन्द्र पुरूष छात्रावास का सहायक अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि गेस्ट फैकल्टी पूर्णतः अस्थाई पद होता है, जिससे सहायक अधीक्षक जैसा महत्त्वपूर्ण दायित्त्व नहीं सौंपा जाना चाहिए।

आपराधिक प्रवृत्ति के गेस्ट फैकल्टी दीपेष मिश्रा के विरूद्ध विष्वविद्यालय के ही कर्मचारी के साथ मारपीट करने हेतु संगीन धाराओं के साथ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है। ये देवेन्द्र पुरूष छात्रावास में अत्यंत आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़े गये थे, जिसके समाचार सोषल मीडिया एवं प्रिन्ट मीडिया पर वायरल हुए। जिससे विष्वविद्यालय की छवि धूमिल हुई, ऐसे अयोग्य व्यक्ति का विष्वविद्यालय जैसे षिक्षा के उच्च मन्दिर में अध्यापन कार्य करना किसी दृष्टि से न्यायोचित नहीं है।

संघ के रजनीष पाण्डेय, बीरेन्द्र कुमार तिवारी, शोभनाथ रैदास, इन्द्रनारायण, संजय तिवारी, हरेकृष्ण पाण्डेय के साथ समस्त कर्मचारियों ने विवादित गेस्ट फैकल्टी को तत्काल सेवा से हटाने की मांग की है।

(वीरेन्द्र सिंह पटेल) (राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल)
अध्यक्ष          महासचिव

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.