हाई स्कूल विजयपुर स्कूल मे बच्चों को वितरित की गयी साईकिलें, साइकिल पाकर बच्चों के चेहरे खुल उठे

40

रेवांचल टाईम्स – मंडला, विगत दिवस ग्राम पंचायत विजयपुर जनपद पंचायत बीजाडांडी के हाईस्कूल विजयपुर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शांति मरावी, वरिष्ठ नागरिक ग्राम विजयपुर भगत सिंह मरावी एवं प्राचार्य शुभेंदु दास एवं पालकों और शिक्षकों की उपस्थिति में छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। विद्यालय के प्राचार्य इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साइकिल वितरण का उद्देश्य दूर-दराज से आने वाले छात्रों की समस्याओं को कम करना है। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से छात्रों को विद्यालय आने-जाने में होने वाली कठिनाइयों से मुक्ति मिलेगी, जिससे वे नियमित रूप से पढ़ाई कर सकेंगे। साइकिल पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे पर खुशी की झलक साफ देखी गई। कई छात्रों ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब वे आसानी से और समय पर स्कूल आ सकेंगे, जिससे उनके पढ़ाई के समय में भी वृद्धि होगी। इसके साथ ही, यह सुविधा उनके शारीरिक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी साबित होगी। पालकों ने भी इस पहल की सराहना की और कहा कि यह कदम छात्रों की शिक्षा के प्रति एक सकारात्मक दृष्टिकोण को दर्शाता है। सरपंच एवं वरिष्ठ नागरिक भगत सिंह मरावी ने बच्चों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि वे इस सुविधा का सदुपयोग कर अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। कार्यक्रम के अंत में, बच्चों ने साइकिल वितरण के लिए अपनी खुशी जाहिर की और इसे एक नई शुरुआत बताया। उन्होंने साइकिल के सहारे अब अपनी शिक्षा में और भी मेहनत करने का संकल्प लिया। इस पहल से न केवल छात्रों को लाभ होगा, बल्कि समाज में शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।
कार्यक्रम विद्यालय के समस्त शिक्षक, पालकगण एवं शाला के छात्र/छात्राओं की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

05:22