भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष के घर मे लाखो की चोरी निवास में फिर हुई दो जगह चोरी एस पी, आई जी से भी बात होने के बाद एक भी चोरी नही हो सकी उजागर

100

 

रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले के विकास खण्ड निवास में लगातार चोरी और अबैध कारोबारियों की सँख्या में इज़ाफ़ा हो रहें है और चोरी की वारदातें दिन व दिन बढ़ते क्रम हो रहा हैं, वही लगभग 4 माह पूर्व मीडिया कर्मी देवेंद्र अग्रवाल और सेवा निवर्त रेलवे कर्मी बसन्ती मिश्रा के घर हुई चोरी को आज तक पुलिस पकड़ नही पाई जबकि बसन्ती मिश्रा के द्वारा पूर्व में नाम से शिकायत की गई थी और शक पर नाम लिखवा दिया था उसके बाद भी पुलिस कुछ नही कर पाई और पुलिस शांत हाथ पे हाथ धरे बैठी हुई है उसी क्रम में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रशांत सोनी और सुनील बर्मन आमाडोगरी के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर लगभग 20 तोला सोने के जेवर और 2 किलो चांदी 1 लाख रुपये पार किये वही सुनील बर्मन के घर से जेवर पार करके ले गए जानकारी के अनुसार चोर खिड़की की ग्रिल तोड़कर घर मे प्रवेश कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया ।जानकारी के अनुसार घर के सभी सदस्य दुर्गा जी देखने के लिए घर से 730 बजे निकले थे और 11 बजे घर मे आकर देखे तो टाला में कुछ निशान दिखे और जैसे ही परिजन टाला खोलकर घर के अंदर गए और अंदर जाते ही होश उड़ गए ।
बैक से निकाले थे गहने, जानकारी के अनुसार प्रशान्त सोनी के द्वारा मम्मी की पेंशन और जिला सहकारी बैक से अपने स्वयं के जेवर लाकर से निकाल कर बुधवार को घर मे रखे थे उनको किसी कार्यक्रम में जाना था जिसके कारण उनने जेवर लाकर से निकाले थे जिस पर चोरो ने सेंध मार दी साथ ही किसी की शादी के लिए जेवर बनवाकर रखे थे उसे भी चोर उड़ा ले गए ।
3 आलमारी तोड़ी, जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों द्वारा प्रशान्त सोनी के कमरे में रखी आलमारी उनके छोटे भाई सीटू सोनी के कमरे में रखी आलमारी और मम्मी की आलमारी के लाकर को तोड़कर चोरी की गई सूचना मिलते ही नवागत निवास थाना प्रभारी वर्षा पटेल अपने दल बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर डॉग स्काट और फिगर प्रिंट एक्सपड को बुलाकर जांच शुरू कर दी है ।विदित हो कि मीडिया कर्मी के घर मे जब चोरी हुई थी उनके द्वारा मंडला पुलिस अधीक्षक से लेकर आई जी बालाघाट संजय सिंग तक बात की गई मगर चोरी का नतीजा सिफर रहा किसी ने कुछ नही किया अंत मे मीडिया कर्मी के द्वारा 181 का सहारा लेना पड़ा उसके बाद भी अभी तक कोई खुलासा नही हो सका है अब नवागत थाना प्रभारी वर्षा पटेल आई है जिनने बैक, घर, दुकानों और बडी बडी चोरी को पूर्व में निवास में रहकर उजागर किया था उनके जाने के बाद से निवास में कोई चोरी और लूट का खुलासा नही हो सका है, अब फिर से उनसे ही लोगो की आस है कि मीडिया कर्मी सहित भाजपा नेता और बसन्ती मिश्रा के यहां हुई चोरी उजागर करेगी ।और चोरी गया माल लोगो को वापस दिलाएगी ।
इनका कहना है —
मीडिया कर्मी बसन्ती मिश्रा प्रशान्त सोनी के घरों में हुई चोरी का खुलासा जल्द ही किया जायेगा हमारे सूत्र लग गए है जल्द ही चोरी उजागर होगी ।
वर्षा पटेल
थाना प्रभारी निवास मंडला

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.