शासकीय महाविद्यालय अंजनिया जिला मंडला में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन
दैनिक रेवांचल टाइम्स अजनियां मंडला प्रकोष्ठ के तत्वाधान में मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार विवेकानंद युवा शक्ति मिशन के व्यापक प्रचार प्रसार के संबंध में वीडियो प्रदर्शन / पीपीटी के माध्यम से छात्रों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनने एवं उनकी ऊर्जा को रचनात्मक दिशा और उनके समग्र दृष्टिकोण मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के संबंध में तथा युवाओं की समझ में सक्रिय एवं सकारात्मक भागीदारी किस प्रकार से हो का विस्तार से जानकारी प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ घनश्याम झारिया द्वारा किया गया प्रभारी प्राचार्य डॉ नवीन कुमार हरदहा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है जहां लगभग एक चौथाई आबादी युवाओं का है जो युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करता है इसके साथ ही पीपीटी के माध्यम से संवाद, सामर्थ्य आदि स्तंभों का विस्तार से वर्णन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय से डॉ विजय मौर्य, डॉ गरिमा छाबड़ा, संदीप चौरसिया, संतोष नंदा एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
