कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने सड़क मार्ग में नीली पट्टी के अंदर वाहन व दुकान संचालित करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने नगरपालिका क्षेत्र मंडला में यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने और दुकानों को व्यवस्थित रूप से संचालित करने के लिए सड़क मार्ग में नीली पट्टी अंकित करने के निर्देश दिए हैं। जिससे नागरिकों के लिए आवागमन सुविधा सुगम हो सके। अब किसी भी नागरिक के द्वारा सड़क मार्ग में खींची गई नीली पट्टी के अंदर वाहन खड़ा करने या दुकान संचालित करने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। नगरपालिका मंडला के सड़क मार्ग में नीली पट्टी अंकित करने का कार्य जारी है। गुरूवार को अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर अरविंद सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा, एसडीएम श्रीमती सोनल सिडाम, डिप्टी कलेक्टर आशुतोष ठाकुर ने नगरपालिका क्षेत्र मंडला का भ्रमण कर उक्त कार्यों का निरीक्षण किया।