उत्कृष्ट कार्य निष्पादन के साथ खेलों में सफलता हासिल करने के लिए मंडला के पिंटू यादव सम्मानित

2

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला। गणतंत्र दिवस के अवसर पर एम.पी.ट्रांसको के ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस मंडला में कार्यरत पिंटू यादव को स्काडा कंट्रोल सेंटर जबलपुर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में मध्य प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी एवं मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री अनिल बाजपेयी तथा मुख्य अभियंता श्री संदीप गायकवाड़ के द्वारा नगद राशि से पुरस्कृत एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि मंडला में पदस्थ राष्ट्रीय स्तर के पहलवान पिंटू यादव जितने अच्छे खिलाड़ी हैं उतने ही अच्छे ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस जैसे कठिन कार्य को कुशलता पूर्वक और पूरे समर्पण से अंजाम देने वाले कार्मिक हैं।
पुरस्कार देने की नई नीति के तहत ऐसे ही कार्मिकों को खेल श्रेणी में पुरस्कृत किया जाता है जो कि अपने निर्धारित कार्यालयीन कार्यों को उत्कृष्टता के साथ संपादित करने अलावा खेलों में भी विशिष्ट उपलब्धि हासिल करते हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.