बंसकार समाज मण्डला ने पंचचौकी महाआरती में की सहभागिता….

49

दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला पतित पावनी पुण्य सलिला माँ नर्मदा के माहिष्मती घाट में संध्याकालीन पंचचौकी महाआरती बंसकार समाज मण्डला के द्वारा रविवार को संपन्न हुई। माहिष्मती घाट में पंचचौकी महाआरती का आयोजन अमृता चौक, रेवा चौक, नर्मदा चौक , शांकरी चौक और मेकलसुता चौक में संपन्न हुई,बड़ी संख्या में पंचचौकी महाआरती में सभी भक्त शामिल हुए। पंचचौकी महाआरती को लेकर सभी समाज के लोगों में भारी उत्साह और उल्लास देखने को मिला आसपास क्षेत्र के गावों से भी सामाजिक लोगों का इस पुनीत अवसर पर आगमन हुआ। पंचचौकी माहिष्मती घाट में आयोजित पंचचौकी महाआरती के दौरान नर्मदा नदी में दीप प्रवाहित किया गया। जिससे नर्मदा नदी का जल दीपों से झिलमिला उठा। इस अवसर पर नर्मदा अष्टक गान ’पदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे’ नर्मदा जी की पंचचौकी महाआरती उतारी गई, इसके बाद ’ऊँ जय जगदा नंदी’ आरती गाया गया। आरती समापन के बाद कार्यक्रम स्थल में सभी को प्रसादी का वितरण किया गया। पुरोहित, अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकारगण, श्रद्धालु और जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।निश्चित तौर पर पंचचोकी महाआरती श्रद्धा ,भक्ति ,आस्था का संगम है प्रति माह की 22 तारीख को बंशकार समाज मण्डला द्वारा सहभागिता रहेंगी।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.