बस स्टैंड के पास बना गड्ढ़ा दे रहा हादसों को न्योता…
रेवांचल टाईम्स – मंडला, जिले की नारायणगंज तहसील अंतर्गत नारायणगंज मुख्यालय में बने बस स्टैंड के समीप सड़क में बने भारी भरकम गड्ढे हो चुके जो कि हादसों को खुलेआम न्योता दे रहे हैं , परंतु संबंधित विभाग औऱ न पंचायत इस ओर ध्यान अपना आकर्षित नहीं कर पा रही है , लगातार हो रहे हादसों से भी स्थानीय प्रशासन कोई सबक नहीं ले पा रहा है, गड्ढे इतने बड़े हैं कि जरा सी बारिश के पानी से लबालब हो जाते हैं, औऱ पानी भर जाने के कारण उस गड्ढे में अवागमन करने वाले राहगीरों का चलना मुश्किल हो रहा है आए दिन हादसों का शिकार होकर लोग औऱ घायल अवस्था मे अस्पताल पहुंच रहे हैं, परंतु ना ही संबंधित विभाग और ना ही ग्राम पंचायत इन गड्ढों की मरम्मत करने को लेकर अपना ध्यान आकर्षित कर पा रही है।
जनपेक्षा है कि बारिश शुरू होने वाली है और जल्द से जल्द उस गड्ढे की मरम्मत कर दी जाए जिससे कोई बड़ी जनहानि न हो सकें।