जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कार्यक्रम किया गया

69

दैनिक रेवांचल टाइम्स – अजनियां मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर सलोनी सिड़ाना के परिपालन में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जल संरक्षण जल संवर्धन व पुनर्जीवन को लेकर मध्य प्रदेश शासन द्वारा प्रदेशवासियों को जल के प्रति पर्यावरण दिवस 5 जून से 16 जून गंगा दशहरा के दिन तक चलने बाले इस जल संरक्षण संवर्धन,पुनर्जीवन को लेकर जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है,जिसके तहत मंडला जिले के बिछिया विकास खंड के अंजनिया ई ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि एवं वरिष्ठ ग्रामीण जन द्वारा जल संरक्षण को लेकर अंजनिया के फूटा ताल तालाब की साफ सफाई व पौधरोपण का कार्य किया गया जिले मे अनुपयोगी कुएं बावड़ियो तथा वार्ड वार नाली सफाई का अभियान कार्य भी तीव्र गति से चलाया जा रहा है उक्त अभियान के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हेतु नागरिकों को शपथ दिलाई गई,जल स्रोतों के पास जल सम्मेलन भी आयोजित किये जा रहे है ।इस जल संभर्दन अभियान मे बड़ी संख्या मे ग्रामीण रहे मौजूद ई ग्राम पंचायत की सरपंच नीतू मरकाम,उप सरपंच विनोद पटेल , सचिव प्रकाश तिवारी एवं पंचयात पदाधिकारी के साथ,महेन्द्र पटैल जनपद सदस्य,एवं स्वसहयता समूह की दीदी एवं भारी संख्या मे जनप्रतिनिधियों के साथ शासन प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी रहे

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.