दस्तावेज चीख-चीख कर दे रहे हैं गवाही फिर भी जिम्मेदार बन बैठे धृतराष्ट्र कार्यवाही के नाम पर लापरवाही….

4 माह बीत जाने के बाद भी शिकायतों में नहीं हुई कार्रवाई.....

190

दैनिक रेवाचल टाइम्स – आखिर फर्जी दस्तावेजों में खुद कह रहे है फिर जिम्मेदार अधिकारियों ने उन दस्तावेज पर ध्यान नही दे रही है और जो मेहनत कर अच्छे अंकों से पास होकर आज भी सरकारी नोकरी के दर दर भटक रहे है और फर्जीवाड़े वाले मालाई छान रहे है।
मध्यप्रदेश में ऐसे बहुत विभाग है जहाँ पर सरकारी नोकरी पाने के लिए अपने मूल दस्तावेज़ में फर्जीवाड़े कर आज छोटे पदों से लेकर मलाईदार पदों में आसीन है और उनकी लगातार शिकायत भी हो रही पर उन्हीं विभाग बरिस्ट अधिकारी उन्हें अपने संरक्षण में उन्हें बचा रहे है और जॉच के नाम पर केवल कागज़ों की खानापूर्ति कर समय काट रहे है आये दिन मीडिया की सुर्खियों में बने होने के बाद भी कोई कार्यवाही न होना ये कहा तक सही है।


वही प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने भरे मंच में अनेकों बार कहा कि प्रदेश में माफियाराज, भ्रष्टाचार, फर्जीवाड़ा नही चलेगा वावजूद इसके जगह जगह भ्रष्टाचार, ग़बन, फर्जीवाड़ा चल रहा है और जिले के मुखिया के हाथ में हाथ रख कर बैठें हुए है। शिकायत कर्ता शिकायत कर कर के थक चुके है न विभाग कार्यवाही कर रहा और न ही पुलिस प्रशासन इन दोनों भ्रष्ट और भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए सरकार अधिक प्रयासों में लगी हुई है फिर भी जिम्मेदारों की लापरवाही भ्रष्टाचार को बड़े पैमाने में दे रही है बढ़ावा इसी तर्ज में मामला सामने आया है जो की कूट रचित दस्तावेज तैयार कर पायल मेश्राम द्वारा शासन के साथ धोखाधड़ी कर शासकीय सेवा का लाभ ले रही हैं एवं बन बैठी स्टाफ नर्स उक्त मामले को लेकर खबरों के माध्यम से प्रकाशन भी किया गया था एवं संबंधित सभी अधिकारियों को शिकायत की गई थी फिर भी आज तक अधिकारियों द्वारा कार्यवाही में लापरवाहियां की जा रही हैं संबंधित अधिकारी जांच जारी है कहकर अपने आप को बचते नजर आ रहे हैं।

इस संबंध में इनका कहना है कि….
मेरे द्वारा चार माह पूर्व संबंधित सभी अधिकारियों को लिखित शिकायत की गई थी एवं पुलिस अधीक्षक सिवनी को भी शिकायत की गई थी मगर आज तक उक्त मामले में क्या कार्रवाई की गई मुझे किसी भी तरह से अवगत नहीं कराया गया है। मैं उक्त मामले को लेकर जल्द ही न्यायालय की शरण लूंगा।
आवेदनकर्ता

इस संबंध में इनका कहना है कि..

मेरे द्वारा सम्बंधित विभाग को पत्राचार किया गया है। उक्त मामले की जांच जारी है जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी….

ललित गढरे
एसडीओपी बरघाट

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.