धन कुबेरों पर शिकंजा: धार में लोकायुक्त का बड़ा ऑपरेशन, करोड़ों की संपत्ति का खुलासा
धार: मध्य प्रदेश के धनकुबेरों के खिलाफ लोकायुक्त की लगातार सख्त कार्रवाई जारी है। इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को धार जिले में एक बड़ी छापेमारी कर भ्रष्टाचार की परतें खोल दीं। यह कार्रवाई आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था, पीथमपुर के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उनके भाई धनसिंह मंडलोई के पांच ठिकानों पर की गई। शुरुआती जांच में करोड़ों की बेनामी संपत्ति के दस्तावेज सामने आए हैं।
पांच ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
लोकायुक्त ने धार, इंदौर और मानपुर स्थित फार्म हाउस समेत कुल पांच स्थानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई में टीम ने प्रबंधक मंडलोई और उनके भाई के घर, कार्यालय, और फार्म हाउस से कई अहम दस्तावेज और संपत्ति के रिकॉर्ड जब्त किए। लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी आर.डी. मिश्रा ने बताया कि अब तक 5.6 करोड़ रुपये का संदिग्ध लेनदेन सामने आया है, जबकि उनकी घोषित आय महज 3.28 करोड़ रुपये होनी चाहिए थी।
आय से 84% अधिक संपत्ति का खुलासा
लोकायुक्त की जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि मंडलोई की आय से अधिक संपत्ति 84% ज्यादा है। इसके अलावा, टीम को कई अन्य वित्तीय अनियमितताओं के सुराग मिले हैं। अधिकारियों का मानना है कि जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ेगी, संपत्ति का आंकड़ा और बढ़ सकता है।
भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यव्यापी अभियान
यह छापेमारी राज्य में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान का हिस्सा है। हाल ही में मालदार हवलदार सौरभ शर्मा पर कार्रवाई के बाद यह दूसरा बड़ा मामला है। सौरभ शर्मा के पास करोड़ों रुपये की बेनामी संपत्ति और लग्जरी कारों में सोने का भंडार मिला था।
भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की सख्ती
राज्य सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया है। लोकायुक्त टीम लगातार ऐसे अधिकारियों और कर्मचारियों को निशाने पर ले रही है, जिन्होंने आय से अधिक संपत्ति जमा की है।
आगे की कार्रवाई
लोकायुक्त टीम ने अब मंडलोई और उनके भाई से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों को खंगालना शुरू कर दिया है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कानूनी प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई भी सुरक्षित नहीं है। आम जनता में यह कदम एक उम्मीद जगाता है कि सरकार और प्रशासन ऐसे धन कुबेरों के खिलाफ कड़ा कदम उठाएंगे, जो समाज और व्यवस्था को नुकसान पहुंचा रहे हैं।