अमृत 2.0 योजनांतर्गत 43 लाख 60 हजार की लागत से नेहरू पार्क का जीर्णोद्धार व सौन्दर्यीकरण होगा – मंत्री श्रीमती संपतिया उइके

4

 

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने नेहरू पार्क में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया

 

मंडला 11 जनवरी 2025

प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि नेहरू गार्डन मंडला के अमृत 2.0 योजना अंतर्गत 43 लाख 60 हजार की लागत से जीर्णोद्धार और सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। जिससे जिले के नागरिक, युवा, बच्चे, वृद्ध और महिला पुरूष यहां आकर सुकून के पल बिता सकें। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी के तट पर बसे नेहरू वार्ड को भव्य और सुन्दर बनाया जाएगा। इसके लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाई गई है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके शनिवार को नेहरू पार्क में अमृत 2.0 योजना अंतर्गत नेहरू उद्यान सौन्दर्यीकरण कार्य के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रही थी। उन्होंने मां नर्मदा नदी के तट पर पूजा अर्चना कर लोकार्पण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजित कार्यक्रम में मंत्री श्रीमती संपतिया उइके, नगरपालिका मंडला अध्यक्ष श्री विनोद कछवाहा, नगरपालिका मंडला उपाध्यक्ष श्री अखिलेश कछवाहा, नगर भाजपा अध्यक्ष श्री शिवा रानू राजपूत, सांसद प्रतिनिधि श्री जयदत्त झा और जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति (संचार एवं संकर्म) श्री शैलेष मिश्रा को पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री श्रेयांश कूमट, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कुमार सिंह, अपर कलेक्टर श्री अरविंद सिंह, एसडीएम मंडला श्रीमती सोनल सिडाम, संयुक्त कलेक्टर श्री सीएल वर्मा, डिप्टी कलेक्टर श्री आशुतोष ठाकुर, श्री प्रफुल्ल मिश्रा, श्री सचिन शर्मा, श्री विनय मिश्रा, श्रीमती अनीता, श्रीमती मंजु कछवाहा सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि नेहरू पार्क नर्मदा नदी के तट पर स्थित एक भव्य गार्डन है। यहां पर वृक्षों पर पेंटिंग व गार्डन में रेलिंग, सीमेंट के सोफा, झूला, सीढ़ियां और बच्चों के लिए खेलने के उपकरण हैं। नेहरू गार्डन को और भी भव्य और सुंदर बनाने के लिए नर्मदा नदी पर वाटर बोट का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। जिससे जिले के नागरिक वाटर बोट के माध्यम से नर्मदा नदी में भ्रमण कर सकें। उन्होंने कहा कि नगरपालिका मंडला के द्वारा अटल गार्डन भी तैयार किया जाएगा। इसके लिए विस्तृत योजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में विकास और प्रगति की रफ्तार दुगुनी हुई है। शासन की योजनाओं का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन कर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जा रहा है। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने आयोजित कार्यक्रम में नगरपालिका मंडला के द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की।

 

मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने 78 लाख के कार्यों का भूमिपूजन किया –

 

प्रदेश शासन की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने शनिवार को लालीपुर चौराहा से नेहरू स्मारक तक 78 लाख की लागत से होने वाले सड़क सौन्दर्यीकरण कार्यों का भूमिपूजन किया। मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कहा कि उक्त राशि से सड़क मार्ग का पूरी तरह से कायाकल्प कर सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। जिले में विकास और सौन्दर्यीकरण को लेकर लगातार कार्य हो रहे हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.