वन ग्राम सठिया में युवक पर भालू का हमला

39

दैनिक रेवांचल टाइम्स – मवई मंडला मवई से 10 किलोमीटर दूर वन ग्राम सठिया की घटना आज सुबह तकरीबन 8:30 बजे एक युवक के साथ भालू ने हमला कर दिया हमले से युवक चोटिल हो गया हाथ छाती और जांघ में चोट है।घटना के संबंध मेंप्राप्त जानकारी के आधार पर क्षत्रे सिंह पेंदो पिता का नाम -समारु लाल पेंदो उम्र 35 वर्ष अपने एक साथी के साथ जलाउ लकड़ी लेनेअपने खेत के पास ही जंगल में गया था खेत से लगे हुए जंगल पर ही क्षत्रे सिंह पेंदो पर भालू ने हमला किया यह देखकर दूसरा साथी मुकेश पेंदो पिता का नाम – गजरू पेंदो उम्र 30 वर्ष शोर करते हुए बचाने के लिए दौड़ा तभी भालू जंगल की ओर भाग गया चोटिल युवक अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई में भर्ती है और उपचार जारी है। मवई वनांचल क्षेत्र में यह कोई पहला मामला नहीं है ।इस तरह की कई घटनाएं घटती रहती हैं और हिंसक पशुओं से चोटिल और घायल हो जाते हैं। वन विभाग इन मामलों में कितना संवेदनशील है यह देखना बाकी है

इनका कहना है –

क्षत्रे सिंह पेंदो की ओर भालू जब दौड़ा तभी मैं जोर से चिल्लाते हुए उसे बचाने के लिए दौड़ा यह देखकर भालू जंगल की ओर भाग गया ।

मुकेश पेन्दो

अभी तक हमको लिखित में कोई सूचना अथवा जानकारी नहीं मिल पाई है ।व्हाट्सएप के माध्यम से मुझे भी अभी खबर लगी है ।लिखित सूचना एवं जानकारी दिए जाने के पश्चात वन विभाग की ओर से चिकित्सा के लिए सुविधा लाभ मिल सकता है

उप वनपरिक्षेत्र अधिकारी मवई

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.