युवाओं के प्रेरणास्रोत एवं आध्यात्मिक गुरु परमपूज्य
दैनिक रेवांचल टाइम्स – मंडला विवेकानन्द जी की जयंती पर शासकीय उच्च.माध्यमिक विद्यालय नैनपुर तथा सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर में आयोजित सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम में शामिल होकर अपनी सहभागिता दी।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश शासन में कैबिनेट मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्रीमती संपतिया उइके जी,अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों,अधिकारियों,छात्र_छात्राओं की उपस्तिथि रही
इस अवसर पर सभी उपस्थित जनों को स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर पर #अंतराष्ट्रीय_युवा_दिवस की बधाई देते हुए स्वामी जी के कार्यों,उनके विचारों को आदर्श मानकर अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने की बात कही।उपस्थित छात्रों को संबोधित करते हुए स्वामी जी के विचारों के अनुसार अपना एक लक्ष्य बनाकर उसपर सतत एकाग्रचित होकर लक्ष्य प्राप्त कर अपने जीवन में सफल होकर अपने परिवार,समाज,देश के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देने की बात कही।
छात्रों को स्वामी जी के जीवन चरित्र,उनके आदर्शों,विचारों से प्रेरणा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।स्वामी विवेकानंद जी के अनुसार