सफलता के लिए व्यवस्थित और संकल्पित प्रयास जरूरी कलेक्टर ने की आदर्श बालगृह के बच्चों से भेंट
मंडला 1 जून 2024
शनिवार को कलेक्टर डॉ. सलोनी सिडाना ने आदर्श बालगृह के बच्चों से भेंट की। इस दौरान उन्होंने बच्चों से आत्मीय चर्चा करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में ही अपने लक्ष्य को निर्धारित करें तथा उसे हासिल करने के लिए योजनाबद्ध रूप से अध्ययन पर ध्यान दें। जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा ही एकमात्र रास्ता है। व्यवस्थित और संकल्पित प्रयासों से ही सफलता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि बच्चांे की काउंसलिंग करें तथा उन्हें आगे बढ़ने में हरसंभव सहयोग करें।
कलेक्टर ने निर्देशित किया कि खाने में मीनू का पालन करें। नियमित रूप से बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराएं। बच्चांे को शैक्षणिक भ्रमण कराएं। सामान्य ज्ञान तथा विषय आधारित पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। खेल तथा मनोरंजक गतिविधियां बढ़ाएं। डॉ. सिडाना ने लायब्रेरी, डोरमेट्री, शौचालय, स्नानागार, इंडोर-आउटडोर गेम आदि के संबंध में भी आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान सहायक कलेक्टर आकिप खान, जिला कार्यक्रम अधिकारी शालिनी तिवारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।