शराब पर मंडला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन करते दो आरोपी गिरफ्तार, 33 पेटी अंग्रेजी शराब एवं महिन्द्रा मेक्स वाहन को पुलिस ने किया जब्त 6.70 लाख का मसरूका पुलिस ने किया जब्त

84

 

दैनिक रेवांचल टाइम्स – एसडीओ(पी) महोदय मंडला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मंडला के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा 33 पेटी 297 लीटर अंग्रेजी शराब व शराब परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा मेक्स वाहन जप्त कर 02 आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।

घटना का विवरण:- दिनांक 21 एवं 22 अगस्त 2024 की दरम्यानी रात्रि में कोतवाली मंडला पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि डिंडौरी की ओर से एक महिन्द्रा मेक्स वाहन क्रमांक एमपी 50 बीसी 0496 सफेद रंग की मे सेमरखापा होते हुये मंडला की ओर कार आ रही है जिसमे दो व्यक्ति बैठे है। प्राप्त सूचना पर कोतवाली मंडला पुलिस द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली शफीक खान के नेतृत्व में पुलिस टीम को परिहार ढाबे के सामने लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना अनुसार महिन्द्रा मेक्स वाहन जो सेमरखापा की तरफ से आ रहीं थी जिसमे दो व्यक्ति बैठे थे वाहन को रोका गया वाहन में मिले व्यक्ति ने अपना नाम अंकित यादव पिता महेश यादव उम्र 25 साल निवासी लिंगा पौंडी का होना एवं पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागते चालक का नाम शेख ताजू उर्फ अनिश खान पिता शेख फरीद नि0 लिंगा पौड़ी बताया। वाहन की तलाशी लेने पर 07 खड्डे के कार्टून में अंग्रेजी हंटर बियर कुल 84 वाटल कुल 63 लीटर किंमती 16800 रूपये, 11 खड़े के कार्टुन में अंग्रेजी गोवा कम्पनी के कुल 99 लीटर किमती 55000 रूपये, 6 खड्डे के कार्टुन में अंग्रेजी मेकडावल रम कुल 54 लीटर लीटर किमती 51840 रूपये, 8 खड्डे के कार्टुन मे अंग्रेजी जिनियस कम्पनी के कुल 72 लीटर लीटर किमती 40000 रूपये की, 1 खड्डे के कार्टुन मे अंग्रेजी ओल्डमंक अंग्रेजी शराब 09 लीटर किमती 7200 रूपये मिले कुल 33 पेटी 297 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती डकरीबन 170840 रूपये मिली । आरोपी अंकित यादव से उक्त शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त महिन्द्रा मेक्स वाहन क्र. एमपी 50 बीसी 0496 कीमती 500000 रूपये जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया तथा कोतवाली में दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में दुसरा आरोपी महिन्द्रा मेक्स के चालक शेख ताजू उर्फ अनिश खान पिता शेख फरीद निवासी लिंगा पौड़ी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उक्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।

पुलिस टीम:- उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक शफीक खान के नेतृत्व में उनकी टीम जिसमें सउनि भूमेश्वर वामनकर, आर0 सुंदर भलावी, रामचंद्र कौरेती, इशरार खान, शेखर, मुकेश, अमित गरयार, रमेश सिंगरौरे का विशेष योगदान रहा।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.