नैनपुर में घटी घटना हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में लड़की के माता-पिता का आरोप आत्महत्या नहीं यह हत्या है
रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के नैनपुर में घटी घटना हत्या या आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में जल्द ही इस अनसुलझी घटना का पर्दा पास पुलिस के द्वारा किया जाएगा। नगर के वार्ड क्रमांक 11 में नामदेव परिवार को बहु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अपने 6 माह के दूध मुंह बच्चों को छोड़ अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । बताया गया की विगत रात्रि नैनपुर निवासी निर्देश नामदेव पिता किशन नामदेव जिनका विवाह रश्मि उर्फ रानी से सन 2022 में हुआ था घर वालों के बताए अनुसार कुछ अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली। परिवार एक कमरे में खाना खा रहा था। किसी बात के चलते मृतिका दूसरे कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर चुनरी का फंदा बना कर गले में बांध कर झूल गई ।घर वालों को शक होने पर आवाज दिया गया जिस पर दरवाजा ना खुलने पर खिड़की से अंदर देखा गया जहां बहु फांसी के फंदे पर लटकी दिखीं । जिस पर घर वालों के द्वारा आनन फानन में दरवाजा तोड़ कर फंदे से उतरा गया और मोहल्ले वालों को मदद से सिविल अस्पताल लेजाया गया।जहां डॉक्टरों के द्वारा परिक्षण करने पर पाया की उसकी मौत हो चुकी है।उपरांत मोहल्ले वालों के द्वारा लड़की के परिवार वालों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई। सूचना पाकर नैनपुर पहुंचे जहां परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल था। मृतिका की एक सात माह की बेटी भी है।
लड़की के मायके पक्ष यानी माता पिता भाई ने आरोप लगाया और बताया कि शादी के बाद से ही लड़के वाले मेरी बेटी से पैसे की मांग करते थे, उसे अलग अलग तरह से प्रताड़ित करते थे।उनके द्वारा बताया गया की उनकी बेटी के द्वारा यह कदम उठाने के दो घंटे पहले बात की जिसमे उसने अपने पिता को खुद को लेने के लिए बुलाए जाने कि बात कही थी जिस पर पिता के द्वारा उसको चुप रहने और एक दो दिन रुकने के लिए कहा की में आकर ले जाऊंगा।पर अचानक ऐसा क्या हुआ की मेरी बेटी ने आत्म हत्या करली। उनके द्वारा आरोप लगाया गया की मेरी बेटी की मौत आत्महत्या नहीं हत्या है। वही उसने खुद आत्म हत्या नही की। उनके द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा कर दोषियों के ऊपर कार्यवाही करने और सख्त से सख्त सजा देने के साथ पुलिस प्रशासन से न्याय दिलाने को बात कही।पुलिस के द्वारा शव का पोस्टमार्टम परिवार वालो के सामने करा कर शव को परिवार वालों के सुपर्द कर आगे की जांच करने की बात की मर्म कायम कर लिया गया है।