नगर पालिका अध्यक्ष ने किया चेतना का सम्मान…

160

रेवांचल टाईम्स – मण्डला, नगर पालिका अध्यक्ष विनोद कछवाहा ने एमपी बोर्ड 12वीं क्लास में शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय की छात्रा कु. चेतना कछवाहा के मध्यप्रदेश की प्रवीण सूची में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर सम्मान करते हुए 10 हजार रूपए नगद का चैक के साथ प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया है। इस अवसर पर पार्षद सहित समाजसेवी उपस्थित रहे। बता दें कि चेतना ने जिले एवं प्रदेश में समाज का नाम रोशन किया है। उन्होंने 483/500 अंक हासिल किए हैं चेतना का कहना है कि वे अब आगे की पढ़ाई इंद्रौर में करेंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रबंधन के साथ माता पिता को दिया है। उन्होंने कहा कि वे केवल अपने लक्ष्य की ओर केन्द्रीत थी वे 10 से 12 घंटे रोजाना पढ़ा करती थी। उन्होंने नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मिले सम्मान पर आभार व्यक्त करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष की तारिफ की है। इस दौरान उनके पिता सुखदेव कछवाहा गुड्डू ने कहा कि यह समाज के लिए गौरव की बात है उन्होंने बच्चों की परिवरिश में कोई कमी नही की है। आज पूरा परिवार अपने आप को गौरन्वित महसूस कर रहा है। बीते दिनों मण्डला कलेक्टर ने भी चेतना का सम्मान किया था इसी के साथ कछवाहा समाज ने भी चेतना का सम्मान किया है। सोमवार को आयोजित कार्यक्रम में पार्षद वंदना कछवाहा, विक्की सोनवानी, बीरू कछवाहा, पार्षद विनय वरदानी, नरेश सिंधिया, सुधीर मिश्रा, गोलू मिश्रा, जितेन्द्र जीत्तू बर्वे, दिनेश चौधरी, ज्योति बाजपेयी, प्रतिभा साहू, अनिता चौधरी, ज्योति चौरसिया, ज्योति मलिक, आशा मर्सकोले, समाजसेवी नीरज अग्रवाल, रोहित बघेल सहित अन्य सामाजिक लोग उपस्थित रहे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.