नैनपुर पुलिस की सक्रियता के चलते गुम हुए मोबाइल धारकों को वापस मिले…

31

 

रेवांचल टाइम्स – मंडला नैनपुर पुलिस को मिली एक बड़ी सफलता चोरी हुए मोबाइलों को जप्त कर उन मोबाइल मालिकों को लौटाया। वर्तमान में देखा जा रहा है नैनपुर पुलिस की सक्रियता के चलते चोरों और अवैध कार्यों पर लगाम लगाया गया गया देखा जा रहा है कि इस तकनीकी युग में मोबाइल का उपयोग लोगों के जीवन में एक आवश्यकता बन गई है और इस तकनीकी युग में मोबाइल का उपयोग दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है वही लगातार मोबाइलों की संख्या भी दिनों दिन बढ़ती जा रही है और लोगों की थोड़ी सी लापरवाही के चलते मोबाइल गुम हो रहे हैं। ऐसे में लोगों के चेहरे से मायूसी छा जाती है। इस तकनीकी युग में पुलिस विभाग ने कोई कसर नहीं छोड़ी है और लगातार गुम हुए मोबाइलों को पुलिस लोगों को लौटाने का काम कर रही है। वही मंडला जिले के नैनपुर में लगातार नैनपुर पुलिस थाने में चोरी हुए एवं गुम हुए मोबाइलों की शिकायत दर्ज कराई गई जिसके तहत पुलिस अधीक्षक रजत सकलेचा के निर्देशन पर एसडीओपी नैनपुर नेहा पचीसे के नेतृत्व में नैनपुर थाना प्रभारी बलदेव सिंह के द्वारा साइबर सेल की मदद से चोरी एवं गुम हुए मोबाइलों की पातासाजी की गई जिसमें नैनपुर पुलिस को 8 गुम हुए मोबाइलों को ढूंढ निकालने में सफलता मिली । वही आज संबंधित मोबाइल धारकों को पहचान कराकर मोबाइल सौंपे गए।थाना प्रभारी बलदेव सिंह मुजाल्दा, उप निरीक्षक निधि नेमा, सहायक उप निरीक्षक बी.सी बोपचे, महिला हेड कांस्टेबल ज्योति नाग, आरक्षक प्रशांत की भूमिका रही।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.