कच्ची जहरीली शराब ले रही लोगों की जान

सिंहवाहिनी वार्ड और कबीर चौक में बिक रही शराब प्रतिबंध के बाद भी अधिकांश वार्डो में चल रहा शराब का अवैध कारोबार...

241

 

रेवांचल टाईम्स – मण्डला शराब का अवैध कारोबार बंद नहीं हो पा रहा है। मध्यप्रदेश में मण्डला नगर में शराब का विक्रय शासन प्रशासन द्वारा प्रतिबंधित करने के बावजूद भी शराब खुलेआम बिक रही है। कई जगह पक्की शराब का विक्रय किया जा रहा है और कुछ जगह पक्की शराब पकडने की कार्यवाही पिछले दिनों हुई है। लेकिन मण्डला नगर में कच्ची जहरीली शराब का अवैध विक्रय बंद नहीं हो पा रहा है नगर के लगभग सभी वार्डो में कच्ची शराब का विक्रय किया जा रहा है। बताया तो यह भी जा रहा है कि कच्ची शराब का नशा ऐसा होता है कि पीने के बाद लोगों को पकडकर आना पडता है। लेकिन संबंधित विभाग कच्ची जहरीली शराब पकडने के लिए ध्यान नहीं दे रहा है। चर्चा चल रही है कि सिंहवाहिनी वार्ड में कच्ची शराब का विक्रय खुलेआम हो रहा है लेकिन यहां पर शासन प्रशासन द्वारा कोई परिणाम कारी कार्यवाही नहीं की जा रही है इस सबंध में लगातार शिकायत की जा रही है व समाचार प्रकाशित कर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया जा रहा है लेकिन किसी के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है यही वजह है कि संबंधित महिला सिंहवाहिनी वार्ड में कच्ची जहरीली शराब का विक्रय खुलेआम कर रही है। इसी तरह कबीर चौक में भी बेखौफ होकर कच्ची शराब का विक्रय किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सिंहवाहिनी वार्ड में कच्ची जहरीली शराब पीने की वजह से 8 से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। वार्डवासियों का कहना है कि आबकारी विभाग सिर्फ दिखावा की कार्यवाही करता है मौका स्थल पर पहुंचकर फिर वापस हो जाता है वार्डवासियों का आरोप है कि मामला ले देकर निपटाया जा रहा है। अब वार्डवासी भी मन बना रहे है कि आबकारी विभाग से ले देकर कार्यवाही करवायेंगे ताकि इस वार्ड शराब का अवैध विक्रय बंद हो जाये। जनापेक्षा है कि तत्काल शराब का विक्रय बंद करवाया जाये।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.