विधायकों के कार्यों पर सवाल: जनता को जवाब चाहिए

33

विधायकों के कार्यों पर सवाल: जनता को जवाब चाहिए
रेवांचल टाइम्स, मंडला

मध्य प्रदेश के मंडला जिले में तीन विधायक हैं, लेकिन उनकी सक्रियता और विकास कार्यों को लेकर जनता के बीच असंतोष और सवाल उठ रहे हैं। नागरिकों का कहना है कि जिन प्रतिनिधियों को उन्होंने विधानसभा तक पहुंचाया, उनके द्वारा किए गए कार्य या योजनाओं के क्रियान्वयन की कोई स्पष्ट जानकारी जनता तक नहीं पहुंच रही है।

विधायकों की सक्रियता पर सवाल

जिले के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लोगों का आरोप है कि विधायकों की सक्रियता नगण्य है। जनसंपर्क, जो जनप्रतिनिधियों का एक महत्वपूर्ण दायित्व है, उसमें भी तीनों विधायक पीछे नजर आ रहे हैं। न तो विकास कार्यों की समीक्षा की जा रही है, न ही ग्राम पंचायतों और नगरों में किए गए विकास कार्यों का अवलोकन।

विकासखंड स्तर पर योजनाओं की स्थिति का आकलन करने में भी विधायकों की रुचि नहीं दिख रही है। नतीजतन, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, यातायात, पर्यटन, और उद्योग जैसे अहम मुद्दों पर जिले की समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

सरकारी योजनाओं का बुरा हाल

जिले में चल रही सरकारी योजनाओं जैसे-

  • स्वच्छ भारत मिशन,
  • जल जीवन मिशन,
  • प्रधानमंत्री आवास योजना,
  • मुख्यमंत्री जन कल्याण योजना

इनका क्रियान्वयन कागजों तक ही सीमित लगता है। आम नागरिकों को इन योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिल रहा है। स्वच्छता अभियान की स्थिति बदहाल है, जल जीवन मिशन के तहत कई गांवों तक साफ पेयजल की आपूर्ति नहीं हो रही है, और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के घर अभी तक अधूरे हैं।

विकास कार्यों की कमी या पारदर्शिता की कमी?

विकास कार्य न होने की स्थिति में जनता का गुस्सा और भी बढ़ जाता है। जिले के लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर उनके विधायकों ने उनके लिए क्या किया है? हालांकि, यह भी संभव है कि कुछ कार्य हुए हों, लेकिन उनकी जानकारी जनता तक नहीं पहुंच पाई हो।

जनता की मांग

मंडला जिले के नागरिकों की मांग है कि विधायकों को अपनी जिम्मेदारियों को समझना चाहिए। जनता के सामने आकर उन्हें अब तक किए गए कार्यों का ब्यौरा देना चाहिए। साथ ही, जनहित के मुद्दों पर सक्रिय होकर योजनाओं के सही क्रियान्वयन के लिए प्रयास करना चाहिए।

विधायकों के लिए एक संदेश

विधायक केवल चुनाव जीतने के लिए नहीं होते, बल्कि जनता के प्रतिनिधि होते हैं। उन्हें जनता की समस्याओं का समाधान और जिले के विकास के लिए प्रतिबद्धता दिखानी चाहिए। यदि विधायकों ने समय रहते सक्रियता नहीं दिखाई, तो आने वाले चुनावों में जनता का आक्रोश उनके खिलाफ देखने को मिल सकता है।

मंडला जिले की जनता अब ठोस कार्य और जवाबदेही की मांग कर रही है। यह देखना बाकी है कि जिले के तीनों विधायक इस जन असंतोष को किस तरह से संबोधित करते हैं।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.