कलेक्टर ने की निःक्षय अभियान की समीक्षा

24 मार्च को विशेष कार्यक्रम के निर्देश

13

 

 

मंडला 21 मार्च 2025

कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ने शुक्रवार को निःक्षय अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में जिले में टीबी उन्मूलन के चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई और आगामी योजनाओं पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने कहा कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत मंडला जिले की 212 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाना है। इस दौरान उन पंचायतों को पुरूस्कृत करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी सरौते, निःक्षय शिविर अभियान के नोडल अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित थे।

 

टीबी मुक्त पंचायतों को मिलेगा पुरूस्कार

 

कलेक्टर श्री मिश्रा ने निर्देशित किया कि जिन पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया जाना है, वहां समुदाय स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाए और समय पर स्क्रीनिंग एवं उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि टीबी मुक्त घोषित होने वाली पंचायतों को विशेष रूप से पुरूस्कृत किया जाएगा, जिससे अन्य पंचायतों को भी प्रेरणा मिलेगी।

 

24 मार्च को होंगे विशेष कार्यक्रम

 

बैठक में चर्चा के दौरान कलेक्टर ने 24 मार्च को ’विश्व टीबी दिवस’ के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य शिविरों, जागरूकता रैलियों, नुक्कड़ नाटकों और कार्यशालाओं का आयोजन करें, ताकि अधिक से अधिक लोग टीबी के लक्षणों, बचाव और उपचार के बारे में जागरूक हो सकें।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.

13:49