रेत से भरा डम्फर पेड़ से टकराकर पलटा ..
दैनिक रेवांचल टाइम्स मंडला।- रेत से भरा तेज रफ्तार डंपर पेड़ से टकराकर पलट गया घटना सुबह 4 बजे की बताई जा रही है जिसने 2 लोगो की मौत , 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिसमे ड्राइवर एवम कंडक्टर की मौत .. हो गई। है
बताया जा रहा है कि ड्राइवर नशे की हालत मे वाहन चला रहा था ..डायल 100 की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनी बंजर लाया भेजा गया है बम्हनी थाने क़े मांगा गाँव क़े पास की घटना . बताई जा रही है पुलिस द्वारा दुर्घटना की जांच की जा रही है