दिव्यांक श्रीवास्तव का नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए हुआ चयन …

16

रेवांचल टाईम्स – मंडला जिले के उदीयमान बैडमिंटन खिलाड़ी दिव्यांक श्रीवास्तव का नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है। दिव्यांक नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। नर्मदापुरम में आयोजित हुए राज्य स्तरीय शालेय प्रतियोगिता में दिव्यांक ने ब्रोंज मेडल जीतकर तीसरा स्थान हासिल किया। जबलपुर संभाग का नेतृत्व करते हुए संभाग स्तरीय मुकाबले में दिव्यांक ने अपने शानदार खेल के जरिए उज्जैन, रीवा, आदिम जाति कल्याण विभाग और ग्वालियर की टीम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हालांकि उनके फाइनल जीतने के सपने को उस वक़्त बड़ा झटका लगा जब सेमीफाइनल में उन्हें भोपाल से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि इस हार से उभरते हुए दिव्यांक ने तीसरे स्थान के लिए आयोजित मैच में उज्जैन के खिलाफ शानदार जीत हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। सुयंक श्रीवास्तव के बेटे दिव्यांक बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित 6 प्रतियोगिताओं में हैदराबाद, हरियाणा, पंचकूला, लखनऊ, जयपुर में नेशनल खेल चुके हैं। दिव्यांक मंडला के ब्रेन चाइल्ड अकैडमी के छात्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर ब्रेन चाइल्ड अकैडमी के संचालक व स्टाफ के साथ-साथ मंडला बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारी/ सदस्य व खिलाड़ियों ने दिव्यांक को उनकी इस उपलब्धि पर ख़ुशी जाहिर करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करने के साथ ही उम्मीद जताई है कि दिव्यांक नेशनल्स में शानदार खेल का प्रदर्शन कर मध्य प्रदेश और मंडला का नाम रोशन करेंगे।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.