स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव का शुभारंभ 18 जून से 20 जून तक

22

रेवांचल टाइम्स – मण्डला / निवास- राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार इस वर्ष शासकीय शालाओं में प्रवेश उत्सव 18 जून को मनाया जाएगा इस संबंध में जिला कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रेयांश कुमट के द्वारा बीईओ, बीआरसी की बैठक आयोजित कर राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार 18, 19 एवं 20 जून को सभी विद्यालयों में जनप्रतिनिधियों, गणमान्य जनों, अभिभावकों, अधिकारियों, कर्मचारियों, पत्रकार गणों एवं संस्था के पूर्व छात्रों के साथ-साथ बुद्धिजीवियों को आमंत्रित कर प्रवेश उत्सव मनाया जाना है शाला में आने वाली सभी सम्मानित जनों का स्वागत बंधन और अभिनंदन किया जाए सभी के द्वारा एक घंटे कक्षाएं ली जाए तथा बच्चों से अपने अनुभव शेयर किए जाएं बच्चों के साथ-साथ अभिभावकों और आमंत्रित जनों को विशेष भोज प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत मध्यान भोजन में कराया जाए सभी शालाओं में साफ सफाई और अध्ययन अध्यापन का विशेष ध्यान रखा जाए निशुल्क पाठ पुस्तकों का वितरण किया जाए 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शालाओं में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया जाए जिसमें भी सभी जनों को आमंत्रित किया जाए. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मंडल ने सभी बीईओ, आरसी एवं संस्था प्रधानों से प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत मध्यान भोजन की रिपोर्टिंग प्रतिदिन एम्स पोर्टल पर करने के निर्देश दिए एसएमएस के माध्यम से प्रतिदिन मध्यान भोजन ग्रहण करने वाले छात्रों की संख्या भेजी जानी है जिसकी प्रतिदिन मॉनिटरिंग जिला शिक्षा केंद्र और मध्यान भोजन शाखा जिला पंचायत मंडला के द्वारा की जानी है बैठक में जिला परियोजना समन्वयक श्रीमती मुन्नी बरकड़े सहायक जिला परियोजना समन्वयक शेषमणि गौतम, के के उपाध्याय, आर् एन पांडे, संतोष साहू, जिला पंचायत से एमडीएम प्रभारी ऋषभ सिंह तथा सभी विकासखंड से बी आर सी आदि उपस्थित रहे ।
जल गंगा संवर्धन अभियान मे ग्राम थानमगांव विकासखंड निवास में कार्यक्रम मैं पधारे मंडला सांसद एवं पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, विधायक चैन सिंह वरकडे एवं जनपद अध्यक्ष श्रीमती मंजू कुलस्ते को बी आर सी निवास सुनील कुमार दुबे के द्वारा स्कूल चले हम अभियान अंतर्गत प्रवेश उत्सव कार्यक्रम 2024 में उदय प्रताप सिंह स्कूल शिक्षा मंत्री का संदेश पत्र एवं कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना मैडम का अपील प्रपत्र के माध्यम से 18 जून से 20 जून तक चलने वाले प्रवेश उत्सव एवं स्कूल चले हम अभियान में आमंत्रित किया स्कूल चले हम अभियान के साथ ही 21 जून को दसवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में सामूहिक योग कार्यक्रम मैं समस्त जनप्रतिनिधियों अभिभावकों एवं अधिकारी कर्मचारी गणों को आमंत्रित किया जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे मंडला सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने मंच से ही सभी जनप्रतिनिधियों, अभिभावकों और अधिकारी कर्मचारियों से स्कूल चले हम अभियान में भाग लेने की अपील की तथा सभी पालकों से अपने बच्चों को स्कूल भेजने और उन्हें नियमित पढ़ाई लिखाई करने मैं सहयोग करने की अपील की है।

instagram 1
Leave A Reply

Your email address will not be published.